राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। खैरागढ़ जिला पुलिस टीम द्वारा सायबर जागरूकता की थीम पर सितंबर माह के तृतीय गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन मोहगांव व गंडई थाना में खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर शासकीय संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्राम प्रमुखों और कोटवारगण शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिला पुलिस टीम द्वारा जिले के सभी थानों व चौकी में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। इसी क्रम में 18 सितंबर को थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों और आमजनों को थानों में आमंत्रित कर उनकी समस्याओं, शिकायतों व सुझाव पर खुली चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया गया। एसपी लक्ष्य शर्मा द्वारा थाना मोहगांव एवं गंडई में उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही सायबर फ्रॉड एवं नए आपराधिक कानून के संबंध में जानकारी, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने के अलावा सायबर अपराध संबंधित जानकारी दिया गया।
इसी कड़ी में एएसपी नितेश गौतम द्वारा खैरागढ़ और ठेलकाडीह थाना में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई मानक राम कश्यप द्वारा थाना छुईखदान में, मुख्यालय उप पुलिस अधीक्षक रमेश चंद्रा द्वारा थाना गातापार एवं ओपी जालबांधा में एवं नक्सल सेल प्रभारी केसीजी अम्बरीश शर्मा द्वारा साल्हेवारा एवं बकरकट्टा में उपस्थित देकर क्षेत्रांतर्गत आए समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया।


