टेडेसरा में युवा आयोग अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। ग्राम खैरा व टेडेसरा में राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने उत्साह और उमंग के माहौल में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ किया।
श्री मुदलियार ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने का कार्य किया है। हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारी लोक संस्कृति, लोक खेल से जुडऩे की यह अनूठी पहल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से प्रदेशभर में की गई है। आयोजन का शुरूआत करते मुदलियार ने भी गिल्ली-डंडा पर हाथ आजमाया। श्री मुदलियार ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम वर्क की गुणवत्ता विकसित करते हैं। सभी के जीवन में इन गुणों की विशेष महत्व है।
ज्ञात हो कि यह आयोजन गांव स्तर से लेकर विकासखंड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर तक आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं सभी की सहभागिता रहेगी। इस अवसर पर ग्राम खैरा व टेड़ेसरा में भंवरा, बांटी, गिल्ली-डंडा, खो-खो, रस्साकसी सहित अन्य खेलों का विधिवत शुभारंभ हुआ।
ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। ग्राम खैरा के आयोजन में जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, किसान कांग्रेस महामंत्री योगेंद्र दास वैष्णव, जंगलेसर सरपंच चेजन चंद्राकर, सीताराम श्रीवास, एनी माखीजा, अमित कुशवाहा, वीरेंद्र चंद्रकार, खैरा सरपंच रितू साहू, पूर्व सरपंच नोखेराम ठाकुर, गणेश साहू, पंच चैतराम साहू, पंच तजेंद्र वैष्णव, सहसचिव मानसिंग साहू, उपाध्यक्ष हरिश साहू, फलेश कुमार, सुंदर यादव, मंजू साहू, पंच बिंदु साहू, खोमेश्वरी साहू, जामुनबाई, धर्मेंद्र साहू सहित महिला संगठन की समस्त सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे। इसी तरह टेड़सरा में आयोजित कार्यक्रम में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अरूण वर्मा, जनपद सीईओ रोशनी भगत, राजनांदगांव मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, जनपद सदस्य अंगेश्वर देशमुख, सरपंच दानी देवलाल साहू, उप सरपंच देवलाल साहू, राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।