राजनांदगांव
ससुराल में दामाद कर रहा था विवाद, कार्रवाई
23-Oct-2025 6:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। ससुराल में वाद-विवाद कर हो-हल्ला करने वाले अनावेदक के विरूद्ध सुकुलदैहान पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को सुकुलदैहान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रेंगाकठेरा में ढारा सिंह निवासी ग्राम घोटिया जो गांव का दामाद है, अपने ससुराल आकर अपने पत्नी एवं सास-ससुर के साथ वाद-विवाद तथा हो-हल्ला कर रहा है। सूचना पर ग्राम रेंगाकठेरा पहुंचकर अनावेदक को काफी समझाने का प्रयास किया, किन्तु नहीं मानने पर अनावेदक के विरुद्ध धारा 170,126, 135(3) बीएनएसएस का इस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायालय राजनंादगांव में पेश किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


