राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अक्टूबर। दीपावली पर्व पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कमलेश बैद के नेतृत्व में लखोली, बेगापारा, अटल आवास और ओवरब्रिज के नीचे स्थित स्लम एरिया में निवासरत गरीब बच्चों के बीच पहुंचकर दीपावली की खुशियां मिठाई के रूप में बांटी और गरीब बच्चों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने दीपावली की खुशियों को साझा किया।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला महामंत्री अरूण डुलानी ने बताया कि दीपावली के दो माह पूर्व लोकल फॉर लोकल का नारा देकर स्वदेशी अपनाओ की रैली निकाली गई। जिसका असर आज बाजार में लोकल प्रोडक्ट की खरीदी में अप्रत्याशित रुझान के रूप में देखा जा सकता है । दीपावली की खुशियां श्रम एरिया में बांटी गई और मिठाई के 200 पैकेट तथा बिस्कुट केक, चॉकलेट इत्यादि सामग्री भी बच्चों के साथ बड़े बुजुर्गों को वितरण कर दिवाली की स्मृति को यादगार क्षणों में परिवर्तित कर दिया।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री तरुण लहरवानी ने बताया कि व्यापारियों की सुविधा के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जैन बगीचा में लाखों की चिल्लर का वितरण किया और मार्केट में घूम-घूम कर प्रत्येक दुकानों में चिल्लर पहुंचने का कार्य भी किया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बताया कि आज गरीबों के बीच जाकर खुशियां बांटने से उन्हें आंतरिक खुशी मिलती है और दूसरों के चेहरों पर आई मुस्कान से उन्हें भी प्रसन्नता मिलती है, इसलिए चेंबर ऑफ कॉमर्स मानवता के हित मे ऐसे प्रयास निरंतर जारी रखेगा। इस अवसर पर कमलेश बैद, तरूण लहरवानी, राजकुमार बाफना, दीपक नवलखा, विक्की भाटिया, जयकिशन शर्मा, पार्षद संतोष साहू, प्रकाश मार्कण्डेय आदि उपस्थित थे ।


