राजनांदगांव

दीवाली के दूसरे दिन निगम ने सफाई में दिखाई तत्परता
23-Oct-2025 4:40 PM
दीवाली के दूसरे दिन निगम ने सफाई में दिखाई तत्परता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर।
दीपावली त्यौहार के  दूसरे दिन नगर निगम का स्वास्थ्य अमला ने सफाई  अभियान में तत्परता दिखाते त्यौहारी कचरे की सफाई की।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त बाजार क्षेत्र में उपस्थित रहे। कचरे की सफाई के लिए नगर निगम का स्वास्थ्य अमला ने तत्परता दिखाया। दीपावली के दूसरे दिन सुबह से शहर में चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों व सडक़ों में फैले त्यौहारी कचरे की सफाई  की। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा स्वयं निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया।

नगर निगम का स्वास्थ्य अमला सक्रिय भागीदारी निभाकर प्रतिदिन शहर की सफाई कार्य में लगे रहते हैं। एक ओर जहां सफाई कर्मी शहर की नाली व नालों की सफाई के अलावा चौक-चौराहों, मोहल्लों  की सडक़ों व गलियों का कचरा साफ करते हैं। वहीं स्वच्छता दीदीयां घर-घर  कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेंटर में कचरे का निपटान करते हैं।  
आयुक्त विश्वकर्मा स्वयं सुबह शहर में निरीक्षण कर सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाया।  उन्होंने शहर के बाजार एवं मुख्य मार्गो के अलावा फ्लाई ओवर के नीचे साफ-सफाई देख कचरा उठाने कहा। उन्होंने कहा कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करे, नाली से कचरा निकालने के उपरांत कचरा तुरंत उठावे। उन्होंने दुकानदारों एवं पसरा वालों से भी कहा कि अपने दुकान व पसरा से निकलने वाला कचरा, कचरा गाड़ी में ही डाले, डस्टबिन का उपयोग करें।


अन्य पोस्ट