राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। राजनांदगांव पुलिस ने दीपावली के अवसर पर वाहन चोरी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 14 लाख रुपये कीमत के 10 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। इनमें 2 बुलेट मोटरसाइकिल, 6 बाइक और 2 स्कूटी शामिल हैं। बरामद वाहनों को उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है।
थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के 8 मामलों में तथा दुर्ग जिले के 2 मामलों में सफलता प्राप्त की है। बाइक चोरी की जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने राजनांदगांव से गोंदिया तक 75 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान आमगांव (महाराष्ट्र) पुलिस की सहायता ली गई, जिससे चोरी के वाहनों की बरामदगी संभव हो सकी।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रोजेक्ट त्रिनेत्र की मदद से दो वर्ष पहले जेल में निरुद्ध रहे आदतन आरोपी उमेश कुमार यादव की पहचान की। आरोपी को देवरी थाना पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों — कलेक्ट्रेट, जलाराम चौक, पदमनापुर आदि से 4 दोपहिया वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी वाहन को चोरी करने के बाद पेट्रोल समाप्त होने पर अलग-अलग स्थानों पर छोड़ देता था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने ठाकुरटोला टोल प्लाजा से गोंदिया तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोरी की श्रृंखला का पता लगाया। आमगांव पुलिस की मदद से 6 और वाहन बरामद किए गए, जिनमें कलेक्ट्रेट कर्मचारी की बुलेट, लखोली की बुलेट, दुर्ग और भदौरिया चौकी की बाइकें तथा बाजार क्षेत्र से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
इस मामले में एक आरोपी मिथुन ईश्वरगिरी दिवनार्थी निवासी कवली थाना आमगांव जिला भंडारा, वर्तमान में भंडारा जेल में निरुद्ध है। एक नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेषण गृह में भेजा गया है। वाहनों की बरामदगी के बाद उनके मालिकों को जल्द ही सुपुर्दगी दी जाएगी।


