राजनांदगांव

छठ पर्व और मोहारा मेला के लिए तैयारियां शुरू
24-Oct-2025 6:11 PM
छठ पर्व और मोहारा मेला के लिए तैयारियां शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अक्टूबर। छठ पर्व एवं मोहारा मेला को ध्यान में रखते  महापौर मधुसूदन यादव व नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने शहर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ-साथ मोती तालाब व चिखली तालाब के अलावा अन्य तालाबों के आसपास साफ-सफाई करने, दवा का छिडक़ाव करने, विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
वहीं मोहारा मेला स्थल निरीक्षण के दौरान महापौर ने सौंदर्यीकरण के बचे कार्य जल्द पूर्ण करने तथा मेला स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। निरीक्षण के दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य आलोक श्रोती, पार्षद प्रमोद झंझाडे व चन्द्रकृत साहू उपस्थित थे।

इस वर्ष भी छठ पर्व के अवसर पर मोती तालाब एवं चिखली तालाब में तीन दिवसीय शनिवार से त्योहार के अंतिम दिन सोमवार तक पूजा कर त्योहार मनाया जाएगा। छठ पर्व के पूर्व दोनों तालाबों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने महापौर श्री यादव एवं आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने गुरुवार को मोती तालाब का निरीक्षण किया। महापौर ने स्वास्थ्य एवं तकनीकी अधिकारी से कहा कि तालाब के किनारे सम्पूर्ण घाट की साफ -सफाई करें, किनारे लगे कटिली झाडिया काटे एवं दवाई का छिडक़ाव कर चुना लाईन डाले।

उन्होंने आसपास विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के अलावा तालाब मार्ग को दुरूस्त करने कहा। साथ ही तालाब में किनारे पूजन सामग्री विसर्जित करने जाली लगावे, ताकि तालाब में फूल पान न फैले। आयुक्त ने कहा कि सभी कर्मचारी त्योहार तक नियमित रूप से मोती तालाब एवं चिखली तालाब के किनारे सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। तालाब के पास लगे लाईटे भी प्रतिदिन जले इसका भी विशेष ध्यान रख जाए। इसके अलावा त्योहार में शहर में भी साफ -सफार्ई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण की कड़ी में मोहारा मेला स्थल का भी जायजा लिया गया। इस अवसर पर महापौर ने मेला स्थल में सौंदर्यीकरण के तहत चल रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली।


अन्य पोस्ट