राजनांदगांव

3 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
23-Oct-2025 6:40 PM
3 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर।
शांतिभंग करने वाले 3 बदमाशों पर चिखली पुलिस ने धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार गोवर्धन पूजा पर चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान में चौकी चिखली में प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं पूर्व में कायम अपराध के आधार पर 22 अक्टूबर को आमजन एवं अपने परिजनों के साथ वाद-विवाद कर शांतिभंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना पर बदमाश प्रदीप उर्फ  मोन्टू सिन्हा 25 साल साकिन स्टेशनपारा, चंद्रशेखर देवांगन  44 साल साकिन बोरी एवं  नागेश साहू 22 साल साकिन शांतिनगर  को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर यायालय राजनांदगांव पेश किया गया।


अन्य पोस्ट