‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उत्कृष्ट विद्यालय अंबागढ़ चौकी में शिक्षा सत्र 2023-24 में कुल 37 सीटों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसकी चयन सूची जारी कर दी गई है। अनुसूचित जनजाति के 30, अनुसूचित जाति के 5, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के 2 छात्राओं की मेरिट सूची के आधार पर उच्च कार्यालय एवं चयन समिति के अनुमोदन पश्चात चयन सूची जारी किया गया है। कार्यालय के सूचना पटल पर प्रवेश परीक्षा संबंधित परीक्षा परिणाम कार्यालयीन समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देख सकते हैं।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उत्कृष्ट विद्यालय अंबागढ़ चौकी में प्रवेश के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 छात्राओं का चयन किया गया है। जिसमें रीतिका, अंजली कोमरे, कृतिका, कीर्ति, दीपा, मेघा, तेजस्वी, चहक, लिलेश्वरी, रोशनी, प्रेरणा, दिव्या, कंचन, लक्ष्मी, माधुरी, स्नेहा, पावनी, रीतिका, तनुजा, खुशी, प्रिया, रोशनी, कनिका, पल्लवी, खुशी मंडावी, लविना, सुरुची, डिम्पल, शशिकला, धान्या को चयन किया गया है। इसी तरह अनुसूचित जाति वर्ग के साक्षी, आरुषी, गरिमा, श्रेया, मानसी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के डिम्पल तथा हिमानी का चयन किया गया है।
चयनित छात्राओं को प्रवेश 10 से 30 जून तक कार्यालय समय में आवश्यक दस्तावेजों टी.सी. (मूलप्रति), 5वीं की अंकसूची, 4 नग फोटो, आधार कार्ड (छायाप्रति), बैंक खाता (छायाप्रति), एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड की छायाप्रति, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
चयनित छात्राओं को स्वयं पालक के साथ उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा। निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेने पर प्रतीक्षा सूची से छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।