राजनांदगांव

पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग, जवानों से झड़प के बीच किया पुतला दहन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ (पीएससी) की भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला भाजयुमो ने मंगलवार को आक्रामक प्रदर्शन किया। जिला युवा मोर्चा और मंडल पदाधिकारियों ने महावीर चौक से मानव मंदिर चौक तक विरोध प्रदर्शन करते छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाली। अंत में पुलिस से झड़प के बीच भाजयुमो नेताओं ने पुतला दहन भी किया।
जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर ने प्रदर्शन के बाद कहा कि प्रदेश में हालात अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हैं। आयोग के पूर्व चेयरमेन टामन सोनवानी के परिवार के पांच सदस्यों को अधिकारियों की श्रेणी में स्थान दिया गया है। उनका चयन किसी संयोगवश नहीं हुआ है। यह भी प्रमाणित हो चुका है। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में तल्ख टिप्पणी की है। न्यायाधीशों के लिए भी पीएससी के नतीजे आश्चर्यजनक हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं में सरकार और उनके नुमाईंदों के खिलाफ जमकर आक्रोश है। इस सरकार ने पहले तो युवाओं से बेरोजगारी भत्ता के लिए झूठ बोला और अब लगातार दो सालों के पीएससी नतीजों में भ्रष्टाचार के तथ्य सामने हैं। इस मामले में सरकार अपने ही प्रपंच के जांच का दावा कर रही है, लेकिन यह स्वीकार नहीं है। एक अपराधी को ही उसके अपराध की जांच आखिर कैसे सौंपी जा सकती है। हमारी मांग है कि इन मामलों की जांच सीबीआई से करवाई जाए।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश मंत्री आलोक श्रोती, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, महामंत्री गोलू सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष, नोमेश वर्मा, देवा झा, उज्जवल कसेर, शिवम यादव, संयम शर्मा, साहिल गोलछा, आशुतोष सिंह, कमलेश प्रजापति, अंकित गरेवाल, मंडल अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन ठाकुर, पैमन अग्रवाल, साकेत वैश्नव, चेतन यादव, सूरज नायक, कमलेश लहरे, आशीष जैन, राघव ठक्कर, नितेश नायक, हिमांशु सोनवानी, अभिषेक पांडेय, सुवितेश श्रीवास्तव, अमितेश झा, आशु कसार, कृष्णा निषाद, रवि बंजारे, जैकी सोनकर, विकास साहू, संयम जैन, प्रज्वल गुप्ता, रोहित सिन्हा, आशीष सिन्हा, सूरज सिंह राजपूत, सागर सोनी, हरीश सोनवानी, निषाद खान, अभिषेक झा, तरूण सेठिया, नीलेश पंसारी, सौरभ सिंह राजपूत, प्रथम जैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।