राजनांदगांव

लाला झा का निधन
29-Sep-2023 3:53 PM
लाला झा का  निधन

राजनांदगांव, 29 सितंबर। राजनांदगांव निवासी मिथिलाधाम परिवार एवं मैथिल ब्राह्मण समाज के प्रमुख स्तंभ लाला झा (74) का 28 सितंबर को निधन हो गया। श्री झा छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र के प्रसिद्ध मवेशी व्यापारी थे। उनके परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्रियों, नाती, पोते-पोतियों का भरापूरा परिवार है। श्री झा भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ मैथिल ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के चाचा थे।


अन्य पोस्ट