राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितम्बर। भाजपा नेता नीलू शर्मा ने आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल सरकार ने मुख्यमंत्री आवास न्याय के नाम का नया ढोंग रचा है। अपने नेता को बुलाकर प्रदेश की जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं कि गरीबों के लिए 7 लाख मकान बनाए जाएंगे, जो मुख्यमंत्री प्रदेश के गरीबों को पक्का मकान से वंचित रखा। जिनके कच्चे मकान बारिश में ढह गए। ऐसे सभी पीडि़त परिवार भूपेश सरकार को सबक सिखाएंगे।
भाजपा नेता नीलू शर्मा ने राजनांदगांव शहर के झुग्गी झुपडिय़ों में निवासरत ढाई सौ से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर मकान मोर आस के तहत मकान आवंटित नहीं करने पर बीते दिनों नगर निगम का घेराव को लेकर कहा कि अगर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इन गरीब परिवारों को मकान आवंटित किया होता तो आज सैकड़ों गरीब परिवार बेघर नहीं होते। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की ग्रामीण आवास योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास योजना के नाम पर 30 हजार हितग्राहियों को केवल स्वीकृति पत्र दिया गया है। 47 हजार पक्का मकान देने के लिए 1 हजार करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। एक पक्का मकान बनाने मात्र 21 हजार रुपए दिए जाएंगे, इतने पैसे में पक्का मकान कैसे बनेगा? यह न्याय योजना भी मकान बनने की आस लगाए गरीब भाइयों के साथ फरेब है।


