राजनांदगांव

कलेक्टर जनदर्शन में 11 आवेदन
28-Sep-2023 3:53 PM
कलेक्टर जनदर्शन में 11 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितम्बर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के नागरिकों की समस्याओं और मांगों को सुनने के साथ ही उनसे आवेदन प्राप्त किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आमजनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उचित निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम जनता एक विश्वास और उम्मीद के साथ अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होते हैं। उन्होंने कहा कि आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकें, इस दिशा में अधिकारीगण आमजनता की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुने और निराकरण करें। 

उन्होंने कहा कि जनता का प्रशासन पर भरोसा कायम हो, इस दिशा में अपने कर्तव्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। जनदर्शन कार्यक्रम में विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचायत भावसा के नागरिकों ने वार्ड 10 में जल आपूर्ति हेतु घरेलू नल कनेक्शन लगाने संबंधी आवेदन दिए। इस पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उचित कार्रवाई करने निर्देशित किया। 
 


अन्य पोस्ट