राजनांदगांव

कॉलेज छात्र का शव बैराज में मिला, खुदकुशी की आशंका
27-Sep-2023 12:58 PM
कॉलेज छात्र का शव बैराज में मिला, खुदकुशी की आशंका

 विधायक छन्नी के प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा के बेटे का शव पानी में मिला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 27 सितंबर। चिचोला के एक कॉलेज छात्र का शव बुधवार सुबह एक बैराज में तैरते हालत में मिला। छात्र पिछले दो दिनों से लापता था। बिना बताए वह घर से चला गया था। काफी खोजबीन के बाद चिचोला इलाके के खातूटोला बैराज में छात्र का शव पानी में नजर आया। चिचोला पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक खुज्जी विधायक छन्नी साहू के प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा का सुपुत्र है।  

मिली जानकारी के मुताबिक चिचोला का रहने वाला  प्रिसं सिन्हा 25 सितंबर से लापता था। पुलिस को छात्र के घर से गुम होने की शिकायत मिली थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने छात्र की काफी तलाश की। आखिरकार खातूटोला बैराज में छात्र की साइकिल लावारिस हालत में मिली। इसके बाद छात्र का शव पानी में तैरता दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि प्रिंस लालबहादुर नगर स्थित कॉलेज का छात्र था।  

सूत्रों का कहना है कि कॉलेज के प्रथम वर्ष में संभवत: वह फेल हो गया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली। चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी उमेश बघेल ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि पृथम दृष्टया मामला खुदकुशी से जुड़ा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  इधर छात्र के इस घातक कदम से परिजनों के होश उड़ गए हैं। माता-पिता सदमे में है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।  


अन्य पोस्ट