सीमा पर रखें नजर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की पुलिस कप्तान ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्म कार्रवाई, सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने व शांति भंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध शराब, गांजा आदि नशीले पदार्थ, हथियार व प्रलोभन में दी जाने वाली कैश व वस्तु बरामदगी पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कहा गया कि अंतर्राज्यीय सीमा पर नजर रखते आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की जाए। बैठक में पुलिस नियंत्रण कक्ष के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को केसीजी एसपी अंकिता शर्मा द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खाण्डे की उपस्थिति में केसीजी जिले के थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों व कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियत्रंण, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने एवं समंस/वारंटो की तमीली पर विशेष बल दिया गया। थानों में लंबित अपराध, मर्ग एवं शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु हिदायत दिया गया। अपराधों के रोकथाम हेतु अधिक से अधिक माईनर एक्ट की कार्रवाई कर जुआ, अवैध शराब बिक्री व नशाखोरी पर नियंत्रण करने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया।
बैठक में कहा गया कि अरगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों एवं अंतर्राज्यीय सीमा में अवैध शराब, गांजा आदि नशीले पदार्थ व असामजिक तत्वों के आवागमन पर नियंत्रण के लिए मोबाईल चेक पोस्ट स्थापित कर गहनता से जांच कर अवैधानिक पदार्थ पाए जाने पर विधि के अनुसार कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। एमव्ही एक्ट की कार्रवाई में गति लाने हिदायत दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के वातावरण को दूषित करने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के सोशल मीडिया पर सतत निगाह रखने हिदायत दिया गया। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते लगातार गुंडे-बदमाशों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है।
केसीजी एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करना चाहते हैं। कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन करते पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कन्ट्रोल रूम केसीजी में उत्कृष्ट कार्य करने अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में केसीजी के समस्त थाना व चौकी प्रभारी शामिल थे।