राजनांदगांव

खार में जुआ खेलने वाले 5 पकड़ाए
07-Apr-2024 5:03 PM
खार में जुआ खेलने वाले 5 पकड़ाए

नगदी समेत मोबाइल व दोपहिया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल।
खार में जुआ खेलने वाले 5 जुआरियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी रकम समेत मोबाइल, मोटर साइकिल भी जब्त किया है। 

पुलिस के अनुसार  5 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कांकेतरा खार में जुआ खेल रहे आरोपी नरेन्द्र रेड्डी 46 वर्ष निवासी जमातपारा वार्ड नं. 24 राज., मो. बशीर 42 वर्ष निवासी  स्टेशनपारा वार्ड नं. 2 ओपी चिखली राज, गजेन्द्र लाल सिन्हा 24 वर्ष निवासी तुलसीपुर राज.,  टेकराम देवांगन 42 वर्ष निवासी बोरी ओपी चिखली राज. एवं  फलेन्द्र  देवांगन  40 वर्ष निवासी बोरी ओपी चिखली राजनांदगांव से नगदी रकम 15950 रुपए, 4 नग मोबाईल कीमती 19500 रुपए व घटनास्थल से 05 नग मोटर साइकिल कीमती एक लाख 72 हजार रुपए जुमला 2 लाख 7 हजार 450 रुपए को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) अपराध कायम कर वैधानिक कार्रवाई की गई एवं आरोपियों को प्रतिबंधित करने पृथक से धारा 151/107ए116(3) जाफौ  के तहत कार्रवाई कर माननीय एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट