राजनांदगांव

कांग्रेस सरकार देगी 30 लाख युवाओं को नौकरी-भूपेश
07-Apr-2024 5:57 PM
कांग्रेस सरकार देगी 30 लाख युवाओं को नौकरी-भूपेश

मजदूरों को मिलेगी 400 रुपए मजदूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल।
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों का सघन दौरा कर लोगों से भेंट-मुलाकात कर इस चुनाव में कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाकर केंद्र में इस बार कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की।

शनिवार सुबह लगभग 11 बजे श्री बघेल सर्वप्रथम डोंगरगढ़ तहसील के ग्राम बागनदी में पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात की। तत्पश्चात वह ग्राम खैरबना, टाटेकसा, कनेरी, कोठीटोला, सीतागोटा, कारूटोला, आलेदंड, भगवानटोला, चारभाठा, मोहनपुर, बागरेकसा, पीटेपानी, बांसपहाड़, पीपरखार, बुढ़ानछापर, मांगीखूंटा, बोतलाव, पनियाजोब, बरनाराकला, चिद्दो, अंडी, चौथना आदि वनांचल ग्रामों का सघन दौरा कर ग्रामीण मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात की। इस दौरान श्री बघेल ने इन गांवों में आयोजित सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस को विजयी बनाकर केन्द्र में सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा।

इस दौरान श्री बघेल ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में पांच साल तक सरकार चलाई, लेकिन कभी चेहरा देखकर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। सभी वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित की। उन्होंने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में किए गए प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा देश के गरीबों और शिक्षित बेरोजगारों, युवाओं और महिलाओं की भलाई के लिए इस बार कई प्रावधान किए गए हैं।

जिसके अनुसार यदि इस बार केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आप लोग बनाते हो तो हमारी पार्टी के घोषणा पत्र के महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए दिया जाएगा। शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी की पक्की गारंटी रहेगी। 30 लाख पदों पर पहले साल भर्ती की जाएगी। मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को अब 400 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। सबको सालाना 25 लाख रुपए तक मुफ्त में उपचार के लिए सुविधा दी जाएगी, जहां एसटी वर्ग के लोग ज्यादा हैं, वहां पेसा कानून लागू किया जाएगा।  इस दौरान श्री बघेल के साथ विधायक दलेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू, जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह, रामकिशन चंद्रवंशी, हीरा सोनी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेसजन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट