‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जन केन्द्र स्तर पर सही गुणवत्ता एवं पंजीकृत किसानों से धान खरीदी तथा मानिटरिंग के लिए जिले के 96 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी हेतु नोडल अधिकारी एवं ट्रस्टेड पर्सन (विश्वसनीय व्यक्ति) नियुक्त किया है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी केन्द्र में किसान स्वयं उपस्थित होकर या नामिनी द्वारा उपस्थित होकर बायोमेट्रिक आधारित खरीदी प्रणाली के माध्यम से धान का विक्रय किया जाएगा। इसके लिए किसान पंजीयन अवधि के दौरान किसान का एवं उनके एक नामिनी का आधार नंबर लिया जाएगा। कृषक एवं इनके द्वारा नामांकित नामिनी का बायोमीट्रिक्स ऑथेंटिकेशन असफल होने की स्थिति में धान खरीदी हेतु नियुक्त ट्रस्टेड पर्सन (विश्वसनीय व्यक्ति) द्वारा बायोमीट्रिक्स ऑथेंटिकेशन कर कृषक का धान क्रय किया जाएगा। नोडल अधिकारियों द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। धान खरीदी अवधि में समय-समय पर उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण भी किया जाएगा।
कलेक्टर डोमन सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत उपार्जन केन्द्र ढाबा एवं कन्हारपुरी हेतु रजनी सोनटेके, उपार्जन केन्द्र सोमनी एवं अंजोरा हेतु रीता ठाकुर, उपार्जन केन्द्र जोरातराई (म) एवं मनकी हेतु कृष्ण कुमार डेहरिया, उपार्जन केन्द्र सांकरा, सुरगी एवं भर्रेगांव हेतु याजवेन्द्र कटरे, उपार्जन केन्द्र रेंगाकठेरा हेतु पीके नाग, उपार्जन केन्द्र रानीतराई, सबंलपुर (नवीन), सिंघोला एवं करमतरा (नवीन) हेतु नैनवी राठौर, उपार्जन केन्द्र गठुला हेतु मोनिका भगत, उपार्जन केन्द्र भानपुरी एवं सुकुलदैहान हेतु तृप्ति कपूर, उपार्जन केन्द्र घुमका एवं भैसातरा हेतु भरतलाल उईके, उपार्जन केन्द्र कौहाकुडा एवं पटेवा हेतु आनंदराम जंघेल, उपार्जन केन्द्र मुरमुंदा एवं उपरवाह हेतु वैभव मंडावी, उपार्जन केन्द्र पदुमतरा एवं डुमरडीहकला हेतु भावना यादव, उपार्जन केन्द्र बघेरा हेतु जितेन्द्र वर्मा को नोडल अधिकारी एवं ट्रस्टेड पर्सन बनाया गया है।
डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत उपार्जन केन्द्र तिलईरवार ऋषि पटेल, उपार्जन केन्द्र तेन्दुनाला हेतु शेखर हिरवानी, उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड एवं कोहका हेतु के गनवीर, उपार्जन केन्द्र रामपुर हेतु एमआई खान, उपार्जन केन्द्र डोंगरगांव, घुघवा एवं दीवानभेड़ी हेतु सतीश नेवरा, उपार्जन केन्द्र अर्जुनी हेतु डीएल साहू, उपार्जन केन्द्र कोकपुर हेतु शैलेष साहू, उपार्जन केन्द्र खुज्जी, खुर्सीपार एवं सोनेसरार हेतु प्रनेश शर्मा, उपार्जन केन्द्र किरगी हेतु बाबूलाल राना को नोडल अधिकारी एवं ट्रस्टेड पर्सन बनाया गया है।
इसी तरह छुरिया विकासखंड अंतर्गत उपार्जन केन्द्र खुर्सीटिकुल, आमगांव (नवीन), साल्हेटोला एवं गहिराभेड़ी हेतु सुदेश पटेल, उपार्जन केन्द्र रतनभाठ, गिदर्री एवं पांगरीखुर्द हेतु शारदा जनबंधु, उपार्जन केन्द्र कुमरदा, कल्लूबंजारी, चारभाठा कु, धनगांव (नवीन) हेतु एचके वैष्णव, उपार्जन केन्द्र मटिया (संबलपुर), गोडलवाही, उमरवाही हेतु सुनील ठाकुर, उपार्जन केन्द्र गैंदाटोला, बारदाटोला एवं आतरगांव हेतु शिशिर विश्वास, उपार्जन केन्द्र जोशीलमती, कुहीकला एवं जयसिंहटोला हेतु रामेश्वर सिन्हा, उपार्जन केन्द्र छुरिया एवं लालूटोला हेतु दीक्षा नंदेश्वर, उपार्जन केन्द्र शिकारीमहका, महाराजपुर, भोलापुर एवं झिथराटोला हेतु केके मेश्राम, उपार्जन केन्द्र ब चारभाठा एवं झाड़ीखैरी (कुहीकला) हेतु श्री हितेश गुप्ता, उपार्जन केन्द्र सडक़ चिरचारी, खोभा, जोब (नवीन) एवं चिरचारीकला हेतु मुकेश पडवार को नोडल अधिकारी एवं ट्रस्टेड पर्सन नियुक्त किया गया है।
डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत उपार्जन केन्द्र मुसराकला हेतु प्रवीण कुमार झा, उपार्जन केन्द्र बेलगांव हेतु शारदा पाठक, उपार्जन केन्द्र बोरतालाब हेतु शेखर श्रीवास्तव, उपार्जन केन्द्र मोहारा एवं ढारा हेतु अनमोल मेश्राम, उपार्जन केन्द्र रूवातला, छीपा एवं खुर्सीपार हेतु दुष्यंत वर्मा, उपार्जन केन्द्र कोलिहापुरी एवं रेंगाकठेरा हेतु राहुल कुमार गौतम, उपार्जन केन्द्र सीतागोटा एवं चारभाठा हेतु गितेश्वरी कुर्वे, उपार्जन केन्द्र मडिय़ान एवं मडिय़ान (बागरेकसा) हेतु हरगोविंद बीजेवार, उपार्जन केन्द्र लालबहादुर नगर, रामाटोला एवं झिझारी हेतु दिव्या डोंगरे, उपार्जन केन्द्र पनियोजोब हेतु सुनदा गढ़पाल, उपार्जन केन्द्र ठाकुरटोला एवं भोथली हेतु घनश्याम सोनी, उपार्जन केन्द्र मेढ़ा एवं मुड़पार हेतु पल्ली सिंह गौर, उपार्जन केन्द्र अछोली एवं देवकट्टा (नवीन) एचके चंदेश्वर को नोडल अधिकारी एवं ट्रस्टेड पर्सन नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त द्रोण कुमार कामड़े, पुष्पाजंली भास्कर, अंगद ठाकुर, रूपेश साहू, आकांक्षा दुबे, प्रतिमा खुंटे, सिद्धांत मिश्रा, कविता ठाकुर, आलोक सिंह, अभय कुमार कापरे, लोकनाथ एवं रश्मि सोनी को भी ट्रस्टेड पर्सन नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा जिला खाद्य अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों हेतु ट्रस्टेड पर्सन के रूप में कार्य करेंगे।