राजनांदगांव

पूर्व सीएम रोजा इफ्तार व कर्मा जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल
08-Apr-2024 4:06 PM
पूर्व सीएम रोजा इफ्तार व कर्मा  जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

नेताओं और परिजनों से की सौजन्य भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत राजनांदगांव शहर में करीब तीन दर्जन कांग्रेसी नेताओं के आवास में पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की। साथ ही उनके परिजनों से आगामी लोस चुनाव में आशीर्वाद देने की गुजारिश की। दिनभर शहर के अलग-अलग इलाकों में पूर्व सीएम बघेल ने दौरा किया। वहीं शाम को श्री बघेल गोल बाजार मस्जिद में रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा पुराना ढ़ाबा में आयोजित मां कर्मा  जयंती कार्यक्रम और गुरूद्वारा में मत्था टेककर अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।

रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्री बघेल सुबह से देर शाम तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले  करीब तीन दर्जन कांग्रेसी नेताओं के निवास पहुंचे। श्री बघेल रविवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इसके अलावा श्री बघेल महापौर हेमा देशमुख के निवास, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंजुम अल्वी, शाहिद भाई, इमरान मेमन समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के घर पहुंचे। वहीं बघेल बर्फानी आश्रम भी पहुंचे थे। श्री बघेल के जनसंपर्क अभियान के दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों के कांग्रेसी नेता उत्साहित होकर उनसे मुलाकात की। वहीं श्री बघेल ने अपने जनसंपर्क में शहरी क्षेत्र के लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की गुजारिश की।  


अन्य पोस्ट