‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी एवं आईआरएस मुग्धा किरण सरदेश पाण्डे ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों, सहायक व्यय प्रेक्षक, एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, अन्य एकाउंटिंग टीम एवं मास्टर ट्रेनर्स की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी अमित कुमार उपस्थित रहे।
व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए यह जरूरी है कि सभी टीम अभ्यर्थी के खर्च की निगरानी करें। आयकर विभाग एवं आबकारी विभाग से इसके संबंध में डेली रिपोर्ट मिलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय सीमा में शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि के जप्ती की कार्रवाई होते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बैंक भी सजग रहते हुए, संदिग्ध नगद राशि, ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगें। उन्होंने कहा कि उडऩदस्ता दल कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ समन्वय करते हुए कार्य करे। सभी टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए। सजग एवं सतर्क रहते हुए सभी वाहनों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वीडियो निगरानी दल अच्छी तरह से वीडियो बनाएंगे और वीडियो अवलोकन दल बारीके से वीडियो का अवलोकन करेंगी। वीडियो प्रमाण के रूप में महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए अच्छी तरह से वीडियो बनाने के निर्देश दिए। एकाउंटिंग टीम प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करगी। शेडो रजिस्टर, हेलीकाप्टर, स्टार कैपेंनर सहित विभिन्न मुददों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल सहित अन्य दल चौकस होकर कार्य करेंगे।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि सभी अधिकारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है एवं रिहर्सल भी किया गया है। फिल्ड में अच्छे से कार्य करने के लिए सभी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम अच्छी तरह कार्य कर रही है। अंतरराज्यीय बार्डर पर भी शराब के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है। हाल ही में कल्लूबंजारी चेक पोस्ट पर बड़ी मात्रा में 34 लाख रूपए की लागत के साड़ी की जप्ती की गई है। उन्होंने सभी टीम को अच्छी तरह वीडियोग्राफी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अभी तक नाम-निर्देश पत्र जमा नहीं हुए हैं और अब कार्यों में तेजी आएंगी, सभी सजगता के साथ कार्य करेंगे। सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का भी निराकरण किया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से संपत्ति विरूपण की कार्रवाई जिले में लगातार जारी है।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले के निर्वाचन कार्य के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिले में डोंगरगांव विधानसभा अंतर्गत बोरतलाब एवं बागनदी तथा खुज्जी विधानसभा अंतर्गत चिल्हाटी एवं कल्लूबंजारी चेक पोस्ट है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सीमा गढ़चिरौली नक्सल क्षेत्र से भी जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इन सभी चारों चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल चौबीस घण्टे निगरानी कर रही है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव अश्वन कुमार, सहायक व्यय प्रेक्षक, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 नवीन विश्राम गृह में मिल सकते हैं नागरिक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। वे प्रथम तीन दिवस 13, 14 एवं 15 अक्टूबर को जिले में प्रवास पर रहेंगे। द्वितीय चरण में 19 अक्टूबर अपरान्ह से 7 नवम्बर 2023 तक जिले में उपस्थित रहेंगी। व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी का मोबाईल नंबर 8815269997 है। नवीन विश्राम गृह में प्रात: 10 से प्रात: 11 बजे तक आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। इसी तरह आईआरएस मुग्धा किरण सरदेश पाण्डे का मोबाईल नंबर 8319649448 है। नवीन विश्राम गृह में शाम 4 से 5 बजे तक आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं।