राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जून। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने शुक्रवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में तकनीकी अधिकारियों से शहर में चल रहे निर्माण कार्यों एवं योजना के कार्यों में तेजी लाकर अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं अप्रारंभ कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में निगम सीमांतर्गत वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जाना है, इसके लिए सभी उप अभियंता अपने-अपने प्रभारित वार्ड में स्थल चयन कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में आयुक्त श्री गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की वार्डवार जानकारी लेकर समस्त निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सहायक अभियंताओं से कहा कि विधायक, सांसद निधि व अन्य योजनांतर्गत चल रहे कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें तथा पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, जिन कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेज पाए हंै उसे तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहर में चल रहे निर्माण कार्य के प्रगति की वार्डवार जानकारी लेकर कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लावे तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फिल्ड में रहकर कार्यों की मानिटरिंग करेंगे, ठीक से कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि कार्य की प्रगति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराएगे और पीडब्लूडी गाईड लाईन के आधार पर स्तरबद्ध कार्य करेंगे तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, जिससे आगे के कार्य कराने राशि जारी हो सके।
बैठक में कामना सिंह यादव, प्रणय मेश्राम, दिलीप मरकाम, पिंकी खाती, दीपक महला, गरिमा वर्मा, सुषमा साहू, ज्योति साहू, आयुषी सिंह, अनिमेष चंद्रकार, तिलक राज धु्रव, अशोक देवांगन, डागेश्वर कर्ष, अनुप पांडे, लेखापाल शैलेष पाण्डे, राहुल ठाकुर उपस्थित थे।


