कसडोल में शिवसेना का प्रदेश स्तरीय बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 26 अगस्त। शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में जिला सचिव व ब्लॉक प्रभारी मुकेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू व शिवसैनिकों ने कसडोल के गुरूघासीदास चौक पर आतिशबाजी करते हुए बाजे गाजे के साथ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार व प्रदेश पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए रैली निकालकर स्थानीय विश्राम गृह पहुंचे, जहां पर चार जिलों से आए हुए पदाधिकारियों के साथ बैठक ली गई जिसमें बलौदाबाजार भाटापारा जिला समेत जांजगीर चांपा जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलोत, कोरबा जिलाध्यक्ष रवि मेजरवार, रायगढ़ जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष रिंकू विश्वास, शक्ती जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर महिलांगे रायपुर जिलाध्यक्ष शन्नी देशमुख अपने जिले के प्रमुख पदाधिकारी समेत पहुंचे थे।
बैठक को प्रदेश कार्यकारणी के अध्यक्ष मधुकर पांण्डेय, प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, सुनिल झा, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी एचएन सिंह पालिवार ने संबोधित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने बेरोजगार मोर्चा रायगढ़ से सारंगढ़, भटगांव, बिलाईगढ़, कसड़ोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, सुहेला, हथबंद, तिल्दा नेवरा होते सिमगा पहुंचेगी, जहां आमसभा के पश्चात तिन दिवसीय बेरोजगार किसान मोर्चा का समापन किया जाएगा।
बेरोजगार किसान मोर्चा का उद्देश्य स्थानियों को रोजगार व किसानो की समस्याओं जैसे विभिन्न मुद्दों पर होगी। जिस दौरान जिले में स्थापित संयंत्रों में ज्ञापन सौंपकर बेरोजगारों को रोजगार दिलाने मांग किया जाएगा। जिसके लिए सर्वसहमति से 29 सितम्बर से 30 व 1 अक्टूबर तक तक किया गया जिस दौरान सारंगढ़ व बलौदाबाजार में रैली में शामिल लोग रात्री विश्राम करेंगे, जिसमें पूरे प्रदेश भर से हजारों शिवसैनिक शामिल होंगे।
बैठक में जिला महासचिव मनहरण साहू, भीखम यदु, जिला सचिव ओमकार वर्मा, मुकेश साहू, ईश्वर प्रसाद निषाद, गगन वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर, राजेश धृतलहरे , मनोज यदु, जिला कार्यकारणी सदस्य गंगोत्री साहू, भूपेन्द्र दास मानिकपुरी, खिलेन्द्र सेन, लोकेश्वरी चौहान, लक्ष्मीकांत पाठक, रोहित देवांगन, रामप्यारी निषाद, श्रद्धा कुरूवंशी, रामेश्वर जांगड़े, बद्री प्रसाद वर्मा, प्रकाश पाल, संतोष नवरंगे, विशाल महिलांगे, नोहर पाल, गिरजा यादव समेत जिला ब्लॉक नगर ग्रामीण के पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे।