बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 जनवरी। प्रदेश में चल रहे चालान की कार्रवाई के बाद मास्क की मांग देखी जा रही है। मास्क की मांग का दबाव मेडिकल अलावा खुले बाजार में दिखाई दे रहा है, डिजाइनर मास्क बेचे जा रहे हैं।
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले और कोरोना की तीसरी लहर आने से देश भर में हलचल बढ़ गई है। संक्रमण से दबाव के उपलब्ध संसाधनों में मास्क सबसे बड़ा हथियार बन चुका है। बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में जागरूकता अभियान के साथ चलानी कार्रवाई तेजी गति से चालू कर दी गई है।
यातायात नियमों के पालन को लेकर साथ-साथ चल रही कार्यवाही में बड़ी संख्या में ऐसे वाहन चालक भी जांच के घेरे में आए, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, ऐसे वाहन चालकों को फटकार कर के साथ चालान की रसीदें भी थमाई गई। यह कार्यवाही उन दुकानों तक वाहन चालकों को पहुंच गई, जहां हेलमेट की बिक्री हो रही है।
कड़ी जांच की कार्रवाई के पहले दिन रिकॉर्ड 100 व्यक्ति बिना मास्क के मिले। प्रशासन और पुलिस के तेवर को देखकर चुपचप चालान भर दिया गया, इनसे 10000 अर्थदंड लिए गए।