बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जनवरी। नगरकार रिसदा मार्ग स्थित मुक्तिधाम यहां स्थित सभी शमशान घाट से क्षेत्रफल में बड़ा है, परंतु इस मुक्तिधाम के देखरेख का अभाव में अपेक्षित पड़ा हुआ है। यदि प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं समाजिक संस्थाओं द्वारा इसके जीर्णोद्धार हेतु पहल किया गया तो इससे लोगों को महत्वपूर्ण सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
विदित हो कि रिसदा मार्ग पर राम सागर तालाब के समीप स्थित या मुक्तिधाम चारों तरफ से बाउंड्री वॉल से गिर हुआ है। विस्तृत क्षेत्र में पहले इस मुक्तिधाम में बाकायदा अंतिम संस्कार हेतु पहुंचे लोगों के बैठने के लिए सेट की भी पर्याप्त व्यवस्था है लेकिन दाह संस्कार हेतु एक मात्र सेट होने तथा चारों तरफ फैले खरपतवार की वजह से लोगों को नगर से 2 किलोमीटर दूर स्थित रायपुर मार्ग स्थित मुक्तिधाम जाना पड़ता है, यदि रिसदा मार्ग स्थित मुक्तिधाम में अत्यधिक सेठ की व्यवस्था की जाए तो लोगों को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सकता है इसके अतिरिक्त वर्तमान में निर्मित 3 का सेट भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बाकी फर्ज भी उखड़ चुका है अत: जनप्रतिनिधि वह स्वयं सेवी इस दिशा में पहल करें तो नगर के बीचो बीच स्थित यह मुक्तिधाम उपयोगी साबित हो सकता है।
मुक्तिधाम बना असामाजिक तत्वों का अड्डा
मुक्तिधाम में सुविधा की कमी के चलते लोग रायपुर मार्ग स्थित मुक्तिधाम का ही बताएं उपयोग दाह संस्कार हेतु करते हैं, जिसके चलते यह मुक्तिधाम अक्सर सुना पड़ा रहता है।
यहां पूर्व में भगवान शिव का शिवालय शिवलिंग व नंदी निर्मित करने के अलावा पेयजल हेतु बोर आदि की व्यवस्था कराया गया था। इस मुक्तिधाम में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता रहता है, यदि चारों ओर से बाउंड्री वॉल व गेट युक्त इस मुक्तिधाम में पर्याप्त लाइटिंग के अलावा खरपतवार की साफ-सफाई कर चबूतरे का निर्माण करा दिया जाए तो कमल कॉलोनी संजय कॉलोनी नयापारा आजाद चौक दुर्गा चौक समेत आसपास के मोहल्ले के लोगों को लंबी दूरी जाकर दाह संस्कार करने की असुविधा नहीं होगी। स्थानीय लोगों ने विधायक सांसद व सामाजिक संस्थाओं से इस दिशा में पहल करने की मांग किया है।