बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जनवरी। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने कोहका कालेज पहुंच मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण से कालेज, स्कूल आने जाने छात्र छात्रओं और स्थानीय लोगों को सहूलियत होगी।
उन्होंने बताया कि हमारी नजर न सिर्फ नगरीय सडक़ बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ों पर भी है। साथ ही विधायक ने बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हथबंध से सिलपट्टी, निनवा पहुंच मार्ग 7 किलोमीटर तिवरया, किरना, तिल्दा मार्ग 13 किमी मार्ग उन्ययन व नवीनकरण का कार्य का भूमिपूजन किया। आज तिल्दा, कोहका कालेज रोड से स्कूल रोड व रोड का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में राजू शर्मा जिला पंचायत सदस्य, स्वाति वर्मा जनपद सदस्य, अशोक यादव, अजय तिवारी, गुलाब यदु, मनीष शर्मा, अनुज शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि सिलपट्टी, राजू शर्मा, अशोक यदु, अजय तिवारी, कृष्णा वर्मा पूर्व सरपंच आदि लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिल्दा नेवरा के शासकीय सत्यनारायण अग्रवाल कला व वाणिज्य महाविद्यालय कोहका के चौड़ीकरण व डामरीकरण की मांग पिछले 12-15 सालों से की जा रही थी। साथ ही कालेज से 500 मीटर की दूरी पर दाऊ चंद्रभान सिंह सिरमौर आइटीआइ पहुंच मार्ग की भी मांग छात्र व प्राध्यापकों द्वारा की जा रही थी। जिस संबंध में छात्र संघ के पदाधिकारियों ने मनीष शर्मा के नेतृत्व में बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा से मिलकर अपनी मांग रखी थी जिस पर विधायक ने जल्द ही इस मांग को पूरी करने का आश्वासन दिया था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उक्त मार्ग के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न मार्गों के लिए वर्चुअल भूमिपूजन का आयोजन कलेक्ट्रेट में तीन माह पहले ही रखा गया था। चूंकि अब उक्त कार्य के लिए टेंडर पश्चात कार्य प्रारंभ किया जाना है जिसमें भूमिपूजन का कार्यक्रम हाउसिंग बोर्ड कोहका के पास किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में विधायक प्रमोद शर्मा शामिल हुए।