बलौदा बाजार

बढ़ा कोरोना का खतरा, सरसींवा कंटेनमेंट जोन घोषित
10-Jan-2022 4:49 PM
बढ़ा कोरोना का खतरा, सरसींवा कंटेनमेंट जोन घोषित

बिना मास्क वालों पर हो रही कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 10 जनवरी।
एक बार फिर सरसींवा अंचल में कोरोना का खतरा मंडराने लग गया है। इसका कारण शासन के निर्देशों का पालन नहीं होना है। सरसींवा क्षेत्र में में 4 पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन द्वारा कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं पाये गये चारों कोरोना मरीज को होम आइसोलेशन कर दिया गया है। उसके बाद भी इस क्षेत्र के आम जनता सामान्य दिनों की तरह आवागमन कर रहे हैं।  जिस पर 8 जनवरी शाम को शनिवार को स्थानीय ग्राम पंचायत एवं पुलिस टीम द्वारा बिना मास्क के चल रहे राहगीरों एवं यात्रियों पर कार्रवाई की गई है, वहीं बिना मास्क लगाए लोगों को समझाइश देते हुए न्यूनतम चालान काटा गया ताकि लोगों को सबक मिल सके।
 


अन्य पोस्ट