‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 15 अगस्त पर सुहेला को पूर्ण तहसील बनाये जाने की घोषणा की गई है, जिस हेतु मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करने हेतु जनकराम वर्मा पूर्व विधायक बलौदाबाजार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में सुहेला से 400 कार्यकर्ताओं सहित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किये। मुलाकात के दौरान राकेश वर्मा ने मुख्यमंत्री को छ.ग. किसानों के हित में किये जा रहे विभिन्न योजनओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये व अवगत कराये किशासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीण कृषकों को लगातार प्राप्त हो रहा हैै।
साथ ही मुख्यमत्री को आभार देने पहुचे राज्ससभा सांसद छाया वर्मा, दिनेश यदू, विद्याभूषण शुक्ल, सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष छ.ग. कृषक कल्याण बोर्ड, हितेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक जनकराम वर्मा द्वारा अडानी पॉवर प्लांट से समोदा बैराज से पानी हेतु संयंत्र के लिए जो पाईप लाईन लायी गई है उसमे ‘टी‘ लगाकार उसके जरिये बांध मे पानी भरकर पानी की समस्या का त्वरित निदान किये जाने हेतु मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया व क्षेत्र के सरपंचों के द्वारा पानी की कमी होने से बीयासी मे किसानों को आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए पानी की समस्या को दुर करने हेतु निवेदन किया गया।
क्षेत्र के सरपंच एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता भूनेश्वर वर्मा ब्लाक अध्यक्ष , रूपेश ठाकुर, सविता वर्मा सरपंच सुहेला, दशोदा जांगडे बासीन सरपंच, अनिल यदू सरपंच तिल्दाबांधा, सेवकराम साहू सरपंच रानीजरौद, गणेशराम आमाकोनी सरपंच, बोधी बंजारे डिग्गी सरपंच, गुहरी जांगडे फूलवारी सरपंच, घनश्याम साहू नेवारी सरपंच, आनंद बंदे सरपंच संघ अध्यक्ष, लोकेश्वर साहू भोथाडीह सरपंच, मनोज भारती लोहारी सरपंच, किरण वर्मा जरौद, हीरामणी जांगड़ा, रूपा धु्रव लावर, आदि सरपंचगण उपस्थ्ति रहे तथा लखन वर्मा,भानू वर्मा,डॉ फारूकी संतोष चन्द्राकर, हरिश वर्मा, रेवाराम साहू, मुनीराम वर्मा, मनसुख जायसवाल, अजय धुरंधर, राजू यादव, रामखिलावन शर्मा, सालिक सिंह ठाकुर, रामदेव यदू, नंदकुमार यदू, उमा अनंत, अशोक दुबे, संतोष दिवान, रामू , बसंत आडिल, धर्मेन्द्र बघेल आदि मुख्यमंत्री जी के प्रती अभार प्रकट करने हेतु मुख्यमंत्री निवास मे उपस्थित रहे।