कोरोनाकाल में उत्कृष्ट काम करने वाले भी सम्मानित
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 20 नवंबर। जिले के पिथौरा प्रेस क्लब में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में जिले में उत्कृष्ट लेखनी से स्थान बनाने वाले पत्रकारों को कलम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मानित पत्रकारों में महासमुंद प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद साहू, महासमुंद के नवभारत ब्यूरो संजय डफले, वरिष्ठ पत्रकार एवं एनडीटीवी के पत्रकार कृष्णानंद दुबे, वरिष्ठ पत्रकार नीरज गजेंद्र, छग जनादेश के प्रधान संपादक के पी साहू, आईबीसी प्रतिनिधि धनंजय त्रिपाठी, इंडिया टीवी के आशुतोष तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. निर्मल साहू, सांध्य दैनिक छत्तीसगढ़ की जिला प्रमुख उत्तरा विदानी, नई दुनिया के जिला ब्यूरो आशुतोष शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हकीमुद्दीन नासिर, संवाद साधना के प्रधान संपादक विपिन दुबे, पत्रकार मनोहर ठाकुर, पत्रकार अरविंद यादव, पत्रकार अमिताभ पाल, रेखराज साहू, भास्कर रॉव पंधारे, ताराचंद पटेल, राजेन्द्र सिन्हा, मनोज मिश्रा एवं बसना के वरिष्ठ पत्रकार भगत राम वाधवा को शाल-श्रीफ ल से मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू ने सम्मानित किया।
इस दौरान करोनाकाल में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगों के मन में स्थान बनाने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवम् कर्मियों सहित सफाई कर्मी भी सम्मानित किए गए। इनमें नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव, उपाध्यक्ष दिलप्रीत सिंह खनूजा, पिथौरा के तात्कालिक एसडीएम राकेश कुमार गोलछा, बीएमओ डॉ. तारा अग्रवाल, थाना प्रभारी केशव कोशले, सीएमओ महेंद्र गुप्ता, जयकांत विश्वकर्मा, एस एल बुडेक, डॉ. महेंद्र चौधरी, डॉ. पीताम्बर पटेल, डॉ. मनीष भारद्वाज, डॉ घनश्याम पटेल, डॉ. शिवकुमार साहू, टी सी खाण्डे, महेंद्र नायक, वीरेंद्र प्रजापति एवम एएनएम सीता यादव को विशिष्ट सेवा हेतु मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के हाथों सम्मान मिला।
इसके अलावा स्काउट गाइड के संतोष साहू रामकुमार नायक, लेखराम साहू, नरेश नायक, योगेश्वर डडसेना, राजेश चौधरी को निजी तौर पर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में कोरोना आपदा में संगठन के माध्यम से पीडि़तों को राहत पहुंचने जुटी संस्थाओंं श्रृंखला साहित्य मंच, नर सेवा नारायण सेवा समिति, नीलांचल सेवा समिति, मुक्तिधाम सेवा समिति, शहीद स्मारक सेवा समिति, व्यापारी एकता मंच, अघरिया समाज, अग्रवाल महिला सभा, कौडिय़ा आदिवासी समाज, पेंशनर असोसिएशन, तहसील साहू समाज, डडसेना कलर सेवा मंच, दिव्यांग मित्र मंडल, संकुल शिक्षक संघ को उत्कृष्ठ सेवा हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश दीक्षित ने किया।