महासमुन्द

पत्नी से झगड़ा कर निकले युवक की कामाक्षा मंदिर पहाड़ी पर लाश मिली
20-Nov-2021 5:23 PM
पत्नी से झगड़ा कर निकले युवक की कामाक्षा मंदिर पहाड़ी पर लाश मिली

महासमुंद, 20 नवंबर। पत्नी से झगड़ा कर निकले युवक की कामाक्षा मंदिर पहाड़ी पर लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामला पिथौरा थाने का है।

वार्ड क्रमांक 5 पिथौरा निवासी गंगाधर साहू पिता चंद्रहास साहू 38 की सुबह लाश मिली है। मृतक 17 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर बाइक से निकला था। परसों 18 नवंबर को जब मृतक घर नहीं आया तो परिजनों ने गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया और कल 19 नवंबर की सुबह उसकी लाश पहाड़ी पर मिली। उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है।


अन्य पोस्ट