महासमुन्द

महासमुंद, 20 नवंबर। बिरकोनी सहित अंचल में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व शुक्रवार को उत्साह के साथ मनाया गया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ग्रामीण बड़े तालाब में सुबह चार बजे एकत्रित हुए। स्नान कर शिव मंदिर में पूजन कर दीपदान किया। बाद दोपहर में आंवला की पूजा की गई। इस दौरान महिलाएं घरों से भोजन बनाकर बगीचे पहुंचीं। आंवला पेड़ की पूजा-अर्चना के बाद परिवार के लोगों ने पेड़ की छांव में ही बैठकर दोपहर का भोजन किया। चंडी मंदिर परिषद नर्सरी, औद्योगिक क्षेत्र बडग़ांव में मोहान खार बगीचा, बरबसपुर में आमा बगीचा, अछरीडीह में महामाया मंदिर के पास का बगीचा और कांपा में कोडार सहित विभिन्न स्थानों में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे अलग-अलग टोली में पहुंचे। यहां पिकनिक जैसा माहौल रहा। इसके अलावा गांव में अन्य कई स्थानों पर भी महिलाएं परिवार सहित भोजन लेकर पहुंचीं और दोपहर का भोजन वृक्ष के नीचे ही किया।