कहा-श्मशान घाट, चारागाह से कुछ माह पहले प्रशासन ने हटाया था कब्जा
कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31अक्टूबर। श्मशान घाट तथा चारागाह की जमीन का अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर कल ग्राम कुकराडीह के 200 से अधिक किसानों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की टीम ने पूर्व में इस जमीन से अतिक्रमण करने वालों को बेदखल किया था। लेकिन एक बार फिर अब वही लोग शासकीय जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि मंगलू पिता ईतवारी ग्राम तेंदुवाही खसरा नं.398, दयालू पिता खोरबाहरा तेंदुवाही ने खसरा नं. 392, समारू पिता पुनऊ तेंदुवाही ने खसरा नंबर 511, गंगाराम पिता बनऊ कुकराडीह ने खसरा नंबर 511, हरीश पिता बुधारू कुकराडीह ने खसरा नं. 512, नंदकुमार पिता प्रीतराम रायपुर ने खसरा नंबर 512, ललित पिता सुकचंद तेंदुवाही ने खसरा नंबर 584 पर कब्जा किया है,। ग्रामीणों ने बताया कि एक बार फिर से ये शासकीय जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि मंदिर, शीतला मंदिर,समिति द्वारा जब्ती गई धान को वापस दिलाने और तेंदुवाही के लोगों द्वारा बोये गए फसल को तत्काल जब्त कर उन्हें बेदखल करें। तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर समस्तग्रामवासी कलेक्टोरेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर ग्रामवासी नरसिंह साहू, नरेश दीवान, भगवान, कल्याण कंवर, मनोज साहू, आनंदराम, संतोष साहू, पुरन, रैनूराम, संतोष यादव, देवनाथ, बाबूलाल, बिसराम, दशरथ, दरस यादव, मुकेश कंवर, परदेशी, पुनारद, खेमकुमार,कृष्णा साहू, नरसिंग साहू, दशरथ साहू तथा भगवानी उपस्थित थे।