‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 दिसंबर। नगर पालिका बैकुण्ठपुर में नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन व नाम वापसी के बाद वार्डों की स्थिति स्पष्ट हो गयी है और चुनावी मैदान में प्रत्याशी उतर गये हैं। साथ ही चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिये हंै। वार्डों में बैठक का दौर भी चालू हो गया है। ठण्ड में आग तापने के बहाने चुनावी चर्चा ही चलने लगी है। युवाओं की टीम भी चुनाव प्रचार के लिए तैयार हो गयी है, उनके लिए ठण्ड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था वार्डों में प्रत्याशियों द्वारा की गयी है, जहां पर आग तापने के साथ चाय, पानी, गुटखा की व्यवस्था प्रत्याशियों द्वारा की जा रही है और चुनाव की रणनीति तैयार कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार इस बार नगर पालिका बैकुंठपुर के ज्यादातर वार्डों में भाजपा व कांग्रेस में ही सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है। कुछ ही वार्डों में निर्दलीय भाजपा कांग्रेस उम्मीदवार पर भारी पड़ रहे हंै, अन्यथा ज्यादातर वार्डों में भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही कांटे की टक्कर है।
पूर्व में नगरीय निकाय ग्राम पंचायतों को नपा में शामिल किया गया था, उसे पुन: ग्राम पंचायत बना दिया गया। इससे नपा में वार्डों की संख्या कम हो गयी थी। शहर से ग्राम पंचायत क्षेत्र के कटने के बाद बचे शहरी सीमा में फिर से परिसीमन कर वार्डों की संख्या बढ़ाकर 20 कर दिया गया, जिससे कि वार्ड अब छोटे हो गये हैं। जिस कारण वार्डों की जनसंख्या भी सिमट गयी। पहले जब ग्राम पंचायतों को नगरीय निकाय में शामिल किया गया था, तब 21 वार्ड थे, बाद में नये जुड़े वार्डों को पुन: ग्राम पंचायत में शामिल कर दिया गया तथा वार्डों की संख्या कम हो गयी थी, जिसका विस्तार करते हुए परिसीमन कर 20 वार्ड तक पहुंचा दिया गया। इससे प्रत्याशियों को आसानी तो हुई है, लेकिन परेशानी भी बढ़ गयी है। कई प्रत्याशी ऐसे है, जो दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ रहे हंै और उनका पूरा परिवार दूसरे वार्ड में ही छूट गया। नये सिरे से परिसीमन के पश्चात यह पहला चुनाव है।
वार्ड 20 में सबसे ज्यादा 7 उम्मीदवार मैदान में
नगर पालिका बैकुंठपुर क्षेत्र के कुल 20 वार्डों में सबसे ज्यादा उम्मीदवार वार्ड क्रमांक 20 में चुनाव मैदान में उतरे हंै। इस वार्ड में कांगेस ने युकां शहर अध्यक्ष लालदास पर दांव खेला है, वहीं इसी वार्ड में कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके व कांग्रेस के पदाधिकारी रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नपा संजय जायसवाल भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है। वहीं भाजपा ने लीलावती राजवाड़े नए चेहरे को चुनाव में उतारा है। इसके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी हंै। इस वार्ड में कांग्रेस अपनी प्रतिष्ठा बचाने की पूरी कोशिश में रहेगी।
20 वार्ड वाले नपा बैकुंठपुर में 7 वार्डों में तीन प्रत्याशी उतरे हैं, जिनमें भाजपा-कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला है। इसी तरह तीन वार्डों में सिर्फ 2 उम्मीदवार भाजपा व कांग्रेस ही है, तीन वार्ड में भाजपा कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के अलावा निर्दलीय एक भी नहीं है।
पूर्व नपा अध्यक्ष भी चुनाव मैदान में
पूर्व नपा अध्यक्ष व वर्तमान में भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे भी चुनाव मैदान में है। पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे वार्ड क्रमांक 6 से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रहे हंै, उनका मुकाबला यहां कांग्रेस के पूर्व पार्षद रहे अशीष (लल्ला) यादव के साथ हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस वार्ड में दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रोचक होगा। आशीष यादव का वार्ड में अच्छी पैठ है, वहीं शैलेष शिवहरे भी जाना पहचाना नाम है जिसके चलते यहां का मुकाबला रोचक होने के आसार है जिसकी वजह से शहर के जनता की नजर इस वार्ड पर रहेगी। वहीं पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे की पत्नी नमिता शिवहरे वार्ड क्रमांक 12 से चुनाव मैदान में है। इस बार नपा बैकुंठपुर का अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग महिला है। संभवत: इसी का ध्यान में रखकर पूर्व नपा अध्यक्ष अपनी पत्नी को भी चुनाव मैदान में उतार दिये हंै। बैकुंठपुर नपा चुनाव के इतिहास में यह पहला मौका है जब पति व पत्नी एक साथ अलग अलग वार्डों से पार्षद के चुनाव लड़ रहे हंै।
किस वार्ड से कौन-कौन चुनाव मैदान में
वार्ड क्रमांक 1 से भानूपाल भाजपा, सोनू डवरे कांग्रेस, हरिओम साहू निर्दलीय, ओगेश काशी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 2 से कुसुम जायसवाल भाजपा, सुनीता गुप्ता कांग्रेस, अनिल कुमार वर्मा निर्दलीय, मनोज साहू निर्दलीय तथा राजदुलारी सोनी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 3 से एरियट मिंज भाजपा, मनीष कुमार सिंह कांग्रेस तथा संजीव दादर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 4 से अनिल कुमार खटिक भाजपा, शशि कुमार मांझी कांग्रेस तथा कल्पना चक्रवर्ती निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 5 से धीरज कुमार शिवहरे कांग्रेस, गुलाब गुप्ता भाजपा, संतोष कुमार यादव निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 6 आशीष कुमार यादव कांग्रेस तथा शैलेष शिवहरे भाजपा, वार्ड क्रमांक 7 राजेश घसिया कांग्रेस, संतोष कुमार राजवाडे भाजपा, अभिनेंद्र सिंह तथा ललित कुमार धोबी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 8 से बॉबी कांग्रेस, शिवम कुमार भाजपा, शालिनी बसोर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 9 से ममता पनिका भाजपा, प्रगीता सिंह कांग्रेेस श्रीमती अनिता तिर्की निर्दलीय, संगीता माझी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 10 से अमिदुल्ला फिरोज कांग्रेस और अरशद भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 मुर्शारत जहॉ कांग्रेस तथा शाहजहा भाजपा, वार्ड क्रमांक 12 से नमिता शिवहरे भाजपा, प्रखर जायसवाल कांग्रेस तथा पूरन लाल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 13 से अंकित गुप्ता कांग्रेस तथा संतोष गुप्ता भाजपा के साथ ज्योति खस और ऋषि शिवहरे निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 14 साधना जायसवाल कांग्रेस तथा सरिता जायसवाल भाजपा, वार्ड क्रमांक 15 से अवधेश नारायण सिंह भाजपा, देवी प्रसाद खटिक कांग्रेस, भूपेश कुमार गुप्ता निर्दलीय, फूलसाय निर्दलीय, सूरज खटिक निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 16 अन्नपूर्णा सिंह कांग्रेस, अर्चना गुप्ता भाजपा, श्रीमती गीता देवी तथा सुधा गुप्ता निर्दलीय,वार्ड क्रमांक 17 पूजा तिवारी कांग्रेस, शिल्पा गुप्ता भाजपा तथा इन्द्रा गुप्ता निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 18 से ललिता सिंह कांग्रेस, तोतारानी सिंह भाजपा, अनिता टोप्पों निर्दलीय, फिलोमिना कुजूर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 19 जुबैदा बेगम कांग्रेस, रीमा जायसवाल भाजपा तथा उमा जायसवाल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 20 से लाल दास कांग्रेस, लीलावती राजवाडे भाजपा, अब्दुल कादिर निर्दलीय, फुलेश्वरी नाविक निर्दलीय, कमल साय राजवाडे निर्दलीय रोहित गुप्ता निर्दलीय तथा संजय जायसवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है।