कोरिया

अवैध कारोबार पर रोक की मांग, भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
14-Dec-2021 8:06 PM
अवैध कारोबार पर रोक की मांग, भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 दिसम्बर।
सट्टा एवं कबाड़ के अवैध कारोबार पर रोक की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी मनेंद्रगढ़ मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा नेे थाना प्रभारी के नाम मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपा है।

मंडल अध्यक्ष पटवा का कहना है कि  सट्टा और कबाड़ के अवैध कारोबार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से अवैध गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं जिससे आम जनता में असुरक्षा की भावना व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशामुक्त जिला बनाने निजात अभियान चलाकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है, उसी प्रकार सट्टा और कबाड़ के अवैध कारोबार पर भी रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।


अन्य पोस्ट