कोरिया

ज्योत्सना महंत-अंबिका सिंहदेव का धुंआधार प्रचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 11 दिसंबर। नगरीय चुनाव में कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, शनिवार को क्षेत्रिय सांसद और संसदीय सचिव के नेतृत्व में विशाल रोड शो आयोजन किया गया, कांग्रेस अपने पक्ष में माहौल के आने को लेकर रोड शो का आंकलन कर रही है, वहीं वार्ड में प्रत्याशी अकेले की जनसंपर्क में जुटे हुए हंै।
शनिवार को कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत कोरिया पहुंची, उनके साथ संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने चुनाव को लेकर बैकुंठपुर शहर में जोरदार रोड शो कर कांग्रेस के लिए वोट मांगें। उनके साथ काफी संख्या में लोगों का काफिला चल रहा था। अभी तक कांग्रेस इस रोड शो का काफी सफल मान कर चल रही है। दोपहर बाद दोनों ने शिवपुर चरचा नगर पालिका में भी बड़ा रोड शो किया।
बताया जा रहा है कि अब आगे की चुनावी कमान में स्टार प्रचारक के रूप में स्वास्थ्य मंत्री आएंगें। दूसरी ओर भाजपा अभी डोर टू डोर मेें अपना पूरा दम लगा रखा है, प्रत्याशियों को पहले घर घर जाकर अपनी उपस्थित और खुद के चुनाव में उतरने की बात बताने को कहा गया है, जिसके तहत प्रत्याशी डोर टू डोर जा कर लोगों से वोट मांग रहे है। अभी तक भाजपा को कोई दिग्गज नेता चुनावी मैदान मे नहीं देखा गया है, बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर के बाद चुनावी घमासान काफी ज्यादा बढेगा।
चुनावी गणित में जुटे हंै लोग
नगरीय निकाय चुनाव में ठंड के समय चुनावी पारा गर्म हो चुका है, हर किसी की जुबान पर चुनाव को लेकर कोई ना कोई बात सुनी जा रही है, लोग जीत हार पर अपना अपना गणित लगा रहे है। वहीं मतदाता पूरी तरह से खामोश है। दूसरी ओर अभी तक कोई भी दल किस मुद्दे पर चुनाव में उतरा है यह बताने सामने नहीं आया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने नगरीय निकाय में जोर आजमाईश में कोई कमी नहीं रखी है, वहीं चुनावी पोस्टर और पंपलेट भी लोगों के हाथ आने शुरू हो गए है।