कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 दिसंबर। कोरिया में अब ठण्ड की रफ्तार बढऩे लगी है। दो-तीन दिनों से जिले में रात का न्यूनतम एवं दिन का अधिकतम तापमान बढ गया है। सोमवार को जिले मेे पूर्वान्ह तक हवाओं के चलने से ठण्ड दोपहर तक लग रही थी। इसी तरह शाम ढलने के बाद अब जिले भर मे ठण्ड तेज होने लगी। मौसम विभाग की माने आने वाला 19 दिसंबर सबसे ठंडा दिन होने के आसार है, इस दिन 6 डिग्री पर अधिकतम तापमान रहने की संभावना जताई जा रही है।
कोरिया जिले में ठंड का पारा काफी गिर गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 10 डिग्री रिकार्ड किया गया, मौसम विभाग की माने तो 15 दिसंबर से आसमान में एक बार फिर बादलों को डेरा होगा, परन्तु तापमान में मामूली कमी आएगी, परन्तु जैसे ही 19 दिसंबर को बादल छटेंगें तापमान गिरकर 6 डिग्री पर होगा, इस दिन काफी ठंड रहने के आसार बताए जा रहे है। दरअसल, जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के निकट दो मध्यम श्रेणी की बांध परियोजना के कारण ठण्डी हवाओं के चलने से ठण्ड का ज्यादा असर बना हुआ है मौसम विभाग के अनुसार अब प्रतिदिन ठण्ड बढती जायेगी। वही जिले के वनांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर ठण्ड पड रहा है।
हालांकि जिस तरह से अभी के समय में ठण्ड लगनी चाहिए थी वैसी ठण्ड इस बार नहीं लग रही हैं। कई वर्ष बाद दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक अधिक ठण्ड का पता नहीं चला बीते 10 दिसंबर तक जिले में ज्यादा ठण्ड का असर नही रहा लेकिन इसके बाद अब ठण्ड की गति बढऩे लगी है। इस वर्ष अक्टूबर व नवंबर महीने में बारिश नही हुई जिसके चलते भी ठण्ड के तेज होने में समय लग रहा है। बीते रविवार से जिले में ठण्ड की बढ़ोतरी तेजी से हुई और अब लगातार ठण्ड बढऩे की संभावना है। इसी महीने 10 दिनों बाद स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो रहा है। इसके पूर्व अब धीरे धीरे ठण्ड बढऩे लगा। इस वर्ष अब तक ज्यादा ठण्ड का असर नही देखने को मिल रहा है। हालांकि अब बचे हुए समय में लोगों को ठण्ड के असर का समाना करना पड़ सकता है।
ठण्ड से वनांचल के लोग ठिठुर रहे
कोरिया जिले का अधिकांश भाग वनो से आच्छादित है। यही कारण है कि जिले के वनांचल क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों कडाके की ठण्ड का असर का समाना लोगों को करना पड रहा है। वनांचल क्षेत्रो में सबसे ज्यादा ठण्ड का असर बना हुआ है। उत्तरी हवाओं के कारण वनांचल क्षेत्रों मेे मैदानी व शहरी क्षेत्रों के मुकाबले अधिक ठण्ड देखने को मिल रहा है यही कारण है कि जिले के वनांचल क्षेत्रों के लोग ठण्ड से ठिठुरने लगे है।
सुबह की धूप लग रही सुहानी
ठण्ड बढऩे के साथ ही अब लोगों को सुबह की धूप सुहानी लगने लगी है। यही कारण है थ्क कई लोगों को सुबह के समय धूप सिंकाते हुए देखा जा सकता है। इस सीजन में सूर्य के तीरछे होने के कारण सीधी सूर्य की किरणे नहीं पहुॅचती है जिस कारण इस दौरा सूर्य की किरणों में ज्यादा तीखापन नही रहता। यही कारण है कि सुबह के समय ठण्ड से बचने के लिए लोग धूप तापते रहते है।