कोरिया

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
17-Dec-2021 4:57 PM
राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 दिसम्बर।
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता दो वर्गों में क्रमश: (5वीं, 6वीं, 7वीं) एवं (8वीं, 9वीं, 10वीं) रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायगढ़ में आयोजित की गई।

राज्य स्तरीय चित्रकला का विषय आजादी का अमृत महोत्सव - ऊर्जा दक्ष भारत एवं स्वच्छ ग्रह पर दीपक आर्ट एंड फन हॉबी क्लासेस आइसेक्ट कंप्यूटर सेंटर मनेंद्रगढ़ की छात्रा अनन्या गुप्ता पिता विनोद गुप्ता कक्षा 6वीं एकेडमी हाइट्स स्कूल ने ड्राइंग शिक्षक दीपक कुमार यादव के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान व यशिता सिंह पिता संदीप सिंह कक्षा 7वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ईशान जयसवाल पिता अनूप कुमार 6वीं, प्रेक्षा सिंह पिता डॉ. प्रफुल्ल सिंह 6वीं एवं अलमास खान पिता मंसूर 8वीं ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त पूर्वी यादव, आस्था सलूजा, आदित्य अग्रवाल, अनुराधा त्रिपाठी, तेजस वीर सिंह रैना, इशिका मंडल, नीलम मेहरा, राजवीर सिंह चावला, अनुप्रिया और अजय ने भी राज्य स्तर पर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

ड्राइंग शिक्षक दीपक कुमार यादव के मार्गदर्शन में समस्त विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया। वहीं राज्य स्तर पर कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेंद्र कुमार गौतम वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, विनीत तिग्गा उप महाप्रबंधक व अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों में से अनन्या गुप्ता को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 30 हजार रूपए, यशिता सिंह को तृतीय पुरस्कार स्वरूप 20 हजार व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को साढ़े 7-7 हजार रूपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से दीपक आर्ट एंड फन हॉबी क्लासेस, विद्यालय परिवार एवं नगर गौरवान्वित है।
 


अन्य पोस्ट