कोरिया

विकास बना यहां मुख्य मुद्दा, मुकाबला कांटे का
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 दिसंबर। कोरिया जिले के शिवपुर चरचा नगर पालिका के जारी चुनाव में निर्दलीय भाजपा कांग्रेस के समीकरण बिगाडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हंै, जिससे मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण होता जा रहा है। दोनों पार्टी के कई दिग्गज निर्दलियों के सामने आने से परेशानी में नजर आ रहे है। वहीं यहां विकास सबसे बड़ा मुद्दा है, कोरिया जिले के विभाजन को लेकर यहां के लोग कुछ नहीं कहना चाहते हैं।
शिवपुर चरचा नगर पालिका चुनाव में दिनरात लगे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव का कहना है कि इस नगर पालिका में भाजपा जीत की ओर अग्रसर है, यहां बेरोजगारी के साथ पट्टा वितरण नहीं होना बडा मुद्दा है। पीएस आवास भी यहां के लोगों का नहीं बना है, यदि कांग्रेस इस योजना को रोकने का काम नहीं करती तो आम लोगों को उनका पक्का आवास मिल सकता था। उन्होंने कहा कि हमारे सबसे ज्यादा पार्षद जीत कर आ रहे है और भाजपा का कब्जा होने जा रहा है।
वहीं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का कहना है कि जो कार्य हमारी सरकार ने ढाई वर्ष में किए वो भाजपा के 15 साल में नहीं हुए, पहले सडक़ों पर पानी भरा रहता था, अब सडक़ों के किनारे नालियों का निर्माण हुआ है, सडक़ें चकाचक हो चुकी है, स्ट्रीट लाइटें लग चुकी है, बेहद सुंदर पार्क का निर्माण किया गया है, लोगों की सुविधाओं को पूरा ख्याल रखा गया है, आगे भी हम बेहतर काम करेंगे, उन्होंने कहा कि हम नगर पालिका शिवपुर चरचा जीत रहे हैं।
शिवपुर चरचा नगर पालिका चुनाव के 15 वार्डों में चुनावी घमासान जारी है, यहां वोटर कुछ भी कहने को सामने नहीं आ रहे है, परन्तु इशारों-इशारों में लोग विकास को लेकर खुलकर बात करते नजर आ जाते हंै। भाजपा चुनाव में पूरे दमखम से उतरी है, नामांकन के बाद से शिवपुर चरचा में एकतरफा भाजपा की लहर को लेकर माहौल बनाया गया, परन्तु अब यहां की फिजा बदली बदली सी है, यहां किसी एक पार्टी को जनसमर्थन मिलता नहीं दिख रहा है, वहीं दोनों पार्टियों के समीकरण निर्दलियों ने बिगड़ रखे है। वहीं कांग्रेस की संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी दो-तीन बार इस क्षेत्र में दौरा कर चुकी है, वो घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है, तो भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने यहीं डेरा डाल रखा है, वार्ड स्तर पर वो यही रह कर फीडबैक ले रहे हैं।
दो दोस्तों में कांटे की टक्कर
शिवपुर चरचा नपा के वार्ड क्रमांक 15 में दो दोस्तों के बीच मुकाबला जारी है, कभी दोनों जिगरी दोस्त हुआ करते थे और आज की वार्ड से दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़े हंै, यहां भाजपा से संतोष शर्मा और कांग्रेस से प्रदीप तिवारी के बीच मुकाबला हो रहा है, वार्डवासी कुछ कहने सामने नहीं आ रहे है, दरअसल, दोस्ती में दरार तब आई, जब प्रदीप तिवारी ने भाजपा छोड़़ कांग्रेस का दामन थाम लिया, एक समय प्रदीप तिवारी भाजपा में स्व तीरथ गुप्ता के काफी करीबी माने जाते रहे, भाजपा में उन्हें काफी लंबे समय तक हासिए पर रखा गया, जिसके बाद उन्होनें कांग्रेस को अपना लिया, वहीं नपा के चुनाव में कांग्रेस ने वार्ड नंबर 15 से उम्मीदवार बनाया तो भाजपा ने उनके मित्र संतोष शर्मा को उनके सामने खड़ा कर दिया। अब दोनों में बेहद कड़ा मुकाबला जारी है।
निर्दलीय बिगाड़ रहे समीकरण
शिवपुर चरचा नपा में कुछ वार्डो में निर्दलीय काफी धमाल मचाए हुए है, घर-घर संपर्क के साथ अपनी अलग पहचान बना कर लोगों को अपने पक्ष में करने में कोई कसर नहीं छोड़़ रहे हैं। वार्ड नंबर 7 में निर्दलीय रानी राजवाडे, निर्दलीय अभिजीत सिंह के साथ भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों को दोनों निर्दलीय के मुकाबले काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड क्रमांक 1, क्रमांक 6, क्रमांक 14 में भी निर्दलियों ने खुद के कार्य करने की शैली के कारण अगल पहचान बना रखी है। ऐसे में परिणाम जो भी हो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में निर्दलियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहने से कोई इंकार नहीं कर सकता है।
विकास बनाम जिला विभाजन
शिवपुर चरचा नपा चुनाव में कहने को दो गुट मैदान में है, परन्तु कहीं ना कहीं बीते कांग्रेस के नपा के कार्यकाल को लेकर वोट मांगें जा रहे है, यहां के लोग भी तत्कालिन नपा अध्यक्ष अजीत लकड़़ा के कार्यकाल की तुलना लोग भाजपा के 15 साल के कार्यकाल से कर रहे हैं। वहीं जिले के विभाजन का मुद्दा यहां नगण्य है, यहां विकास को लेकर ही लोग भी कांग्रेस भाजपा से सवाल पूछ रहे हंै, चाय की गुमटी, ठेलों पर लोग सडक़ बिजली पानी, स्ट्रीट लाइट को लेकर ही बहस करते सुने जा सकते हंै।