कोरिया

कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
14-Dec-2021 6:08 PM
कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 14 दिसम्बर। केंद्रीय चिकित्सालय आमाखेरवा (एसईसीएल) मनेंद्रगढ़ की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नम्रता सिंह के सहयोग व मार्गदर्शन, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संरक्षण एवं निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडरिबन क्लब, गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय में किया गया।

सर्वप्रथम रक्तदान का महत्व विषय पर व्याख्यान देते हुए डॉ. लवलेश गुप्ता ने रक्तदान को महादान बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से हम आपदा एवं आपातकालीन स्थितियों में लोगों की न केवल जान बचा सकते हैं अपितु उन्हें नया जीवन भी देते हैं। डॉ. चिन्मय पटेल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को आगे बढक़र रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें बताया कि रक्तदान से पूर्व समुचित स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत ही आप रक्तदान कर सकते हैं। डॉ. विश्नोई ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें सक्रिय रूप से सभी छात्र-छात्राओं का सहयोग हमें प्राप्त हुआ है।

शिविर में केंद्रीय चिकित्सालय से उपस्थित रक्त संकलन समूह के मेडिकल स्टॉफ डॉ. नम्रता सिंह, डॉ. लवलेश गुप्ता, डॉ. चिन्मय पटेल, लैब टेक्रिशियन कृष्णाराम, रूपेंद्र सिंह, मेट्रेन रश्मि गुप्ता, विमला, चमरू राम, सतीश एवं विजय के प्रति डॉ. विश्नोई ने आभार व्यक्त किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं ने आगे बढक़र रक्तदान किया। धर्मेंद्र सिंह, राजकुमारी, अनीश पांडेय, शुभम तोमर रमेंश कुमार, दुर्गेेश,  किशन सारथी, संदीप कुमार, राघव प्रताप, शिवकुमार, विवेक कुमार, मनीषा, खुश्बू यादव, सफीना, अरहम अंसारी, रिद्धमा, अमन कुमार, रंजीत सिंह, दीपक सिंह एवं नीलम ने स्वयंसेवक के रूप शिविर में सहयोग प्रदान कर स्वयं रक्तदान किया एवं छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित भी किया।

महाविद्यालयीन स्टाफ शरणजीत कुजूर, रेशमलाल बंजारे एवं पुष्पराज सिंह ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदाताओं को केंद्रीय चिकित्सालय की ओर से प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

इस दौरान सुशील कुमार  तिवारी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पुरूष इकाई एवं डॉ. अरूणिमा दत्ता सह-संयोजक आईक्यूएसी ने सक्रिय रूप से रक्तदान शिविर में सहयोग किया। अतिथि व्याख्याता पुष्पराज सिंह, रामनिवास गुप्ता, डॉ. ज्ञानेश कुमार, रेशमलाल बंजारे, रेखा सिंह, नीलम द्विवेदी, नम्रता द्विवेदी, एनके मजूमदार, आरएस जगते, पीएल पटेल, सुनीत जॉनसन बाड़ा, मीना त्रिपाठी एवं प्रदीप मलिक ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट