कोंडागांव, 29 अप्रैल। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के शिवराज सिंग ठाकुर जिला संयोजक और निर्मल शार्दूल कार्यकारी जिला संयोजक बने।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के मार्गदर्शन के पश्चात जिला कोंडागांव में नीलकंठ शार्दुल के स्वैच्छिक सेवानिवृत लेने के पश्चात रिक्त हो गया था। प्रांतीय निकाय द्वारा केदार जैन सहसंयोजक ,कैलाश चौहान संभाग प्रभारी,गजेंद्र श्रीवास्तव संभाग अध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को चुनाव प्रक्रिया का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।
विदित हो कि इस फ़ेडरेशन में सौ से अधिक संगठन आते हैं, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से शिवराज सिंह ठाकुर को जिला संयोजक,और तेज तर्रार कर्मचारी नेता कार्यकरी अध्यक्ष निर्मल शार्दूल से चुना गया । इस अवसर पर केदार जैन ने कहा कि संगठन को चलाने के लिए तन,मन,धन समर्पित करना पड़ता है,साथ में उन्होंने कहा की पद लेना कांटो में चलने के बराबर है।
इस अवसर पर नव नियुक्त संयोजक शिवराज सिंह ठाकुर ने कोंडागांव जिला को पूर्व की भांति अच्छे से गति देने की बात कही,वहीं कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल शार्दुल ने सब मिलकर संघ को आगे ले जाने की बात कही, वहीं इस कार्यक्रम को द्रुपत राज सेठिया, हरीश जायसवाल ,चंदन सेठिया ने सफल संचालन किया। इस चुनाव प्रक्रिया के पश्चात नए कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से सौजन्य भेंट की।
साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी से भी शिष्टाचार भेंट किया गया ।
इस अवसर पर शैलेंद्र तिवारी ,चेतेन्द्र पाणिग्रही,बुढ़ेश्वर प्रसाद साहू बड़ेराजपुर ब्लॉक संयोजक,सोनसाय निषाद सहसंयोजक, केशकाल लोकेश गायकवाड़, श्यामलाल कोर्राम,रोशन हिरवानी,फरसगांव गिरिजा साहू,सुनिल मंडल,माकड़ी से भुनेश्वर प्रसाद पुजारी,रामदेव कौशिक,महेश पटेल,चिंटू नेताम, कोंडागांव से संजय ठाकुर,सुरेंद्र नाग,बी एस ठाकुर,जगमोहन भोयर,राजकुमार मांडवी ,सतीश सोढ़ी,कौशल कुमार नेताम,सुकमन नेताम,ललित कोर्राम,सुरेश नेताम,आशमन कोर्राम,श्रीनिवास नायडू,चंदूलाल देशमुख,हेम सोढ़ी,राजू नायर,ओपी नेताम,तुलसी नेताम,इत्यादि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।