कोण्डागांव

ओडिशा से कोण्डागांव ला रहे थे अवैध शराब, 4 आरोपी गिरफ्तार
01-May-2025 11:01 PM
ओडिशा से कोण्डागांव ला रहे थे अवैध शराब, 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 मई। जिले के अनंतपुर थाना पुलिस ने ओडिशा से अवैध रूप से अंग्रेजी बीयर ला रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 29 अप्रैल को की गई।

सूचना थी कि ओडिशा की ओर से दो मोटरसाइकिलों में अवैध शराब एरला नाका होते हुए लाई जा रही है। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी कोमल प्रसाद राठौर के नेतृत्व में थाना अनंतपुर की टीम द्वारा एरला नाका के पास नाकेबंदी की गई।

कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 21 ई 1424 और सीजी 21 जे 1846 आते दिखाई दिए। दोनों बाइकों पर दो-दो व्यक्ति सवार थे, और उनके बीच बोरी में बीयर की कैन रखी गई थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बीयर के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए।

 मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 21 ई 1424 पर सवार रमेश कुमार नेताम और अन्नुराम नुरेटी के कब्जे से 24 नग बीयर (प्रत्येक 500 एमएल), कुल 12 लीटर, जिसकी कीमत लगभग 3,120 रुपये है, जब्त की गई। वहीं सीजी 21 जे 1846 में सवार संतु नुरेटी और कुलजीत नेताम के पास से 22 नग बीयर (प्रत्येक 500 एमएल), कुल 11 लीटर, जिसकी कीमत करीब 2,860 रुपये आँकी गई, जब्त की गई। इस प्रकार पुलिस ने कुल 23 लीटर अवैध अंग्रेजी बीयर, जिसकी कीमत लगभग 5,980 रुपये है, और दोनों मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।


अन्य पोस्ट