कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठक
30-Apr-2025 12:20 PM
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठक

कोंडागांव, 29 अप्रैल। नेशनल लोक अदालत 10 मई को आयोजित होने जा रही है। इसके सफल आयोजन के लिए  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में  29 अप्रैल को व्यवहार न्यायालय नारायणपुर में न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों, जैसे मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, वैवाहिक विवाद, चेक बाउंस (पराक्रम्य लिखत अधिनियम की धारा 138) बैंक वसूली, श्रम विवाद और प्री-लिटिगेशन मामलों तथा न्यायालय में लंबित मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण सुनिश्चित करना था। जिला न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं से  अपने पक्षकारों को लोक अदालत के लाभों, जैसे शीघ्र न्याय, कोर्ट फीस की वापसी, और अंतिम निर्णय की अपील न होने की सुविधा, के बारे मेें बताए जाने व जागरूक करने कहा गया।

उक्त बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नारायणपुर, हरेन्द्र सिंह नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर, प्रतिभा मरकाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, रेश्मा बैरागी पटेल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय तथा समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट