कोण्डागांव

खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलते एक आरोपी गिरफ्तार
01-May-2025 10:58 PM
खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलते एक आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 मई। कोण्डागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माण्डोकीखरगांव मेला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुडख़ुडिय़ा जुआ खेल में रुपये का दांव लगाते एक आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 34 हजार रुपए नगद और जुए में प्रयुक्त सामग्री जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार 30 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिन्दे के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी की गई।

पुलिस ने एक आरोपी बिनेश पांडे (32) निवासी डोबलापारा, थाना कुंदई, जिला नवरंगपुर, ओडिशा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 34 हजार रुपए नगद, एक गोटा जिसमें हुकुम, पान, चिड़ी, ईंटा, मुंडी, जंड़ी जैसे चिन्ह छपे थे, इसी प्रकार के चिन्हों वाला एक परदा, बांस की टोकनी, प्लास्टिक की चटाई सहित अन्य जुआ सामग्री जब्त की गई है। आरोपी पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा गवाहों को पुलिस के समक्ष धमकाने का प्रयास करने पर उस पर धारा 170 बीएनएस के तहत भी कार्रवाई करते हुए उसे एसडीएम न्यायालय फरसगांव में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट