कोण्डागांव

परशुराम जयंती पर निकली बाइक रैली
01-May-2025 11:00 PM
परशुराम जयंती पर निकली बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 मई। भगवान परशुराम जयंती पर कोण्डागांव सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में मंगलवार को भव्य शोभायात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया गया।

रैली ब्राह्मण समाज बड़ेकनेरा रोड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए रायपुर नाका तक पहुंची और पुन: समाज भवन में संपन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन, महिलाएं, पुरुष और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए, जहां सभी भगवा ध्वज हाथों में लेकर भगवान परशुराम के जयघोषों के साथ नगर भ्रमण किया।

 शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान परशुराम की जीवंत झांकी रही, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाज के वरिष्ठ सदस्य गोपाल दीक्षित ने बताया कि परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसमें समाज के बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा समाज के लिए जनहित में कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया गया।


अन्य पोस्ट