कोण्डागांव

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
30-Apr-2025 10:21 PM
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 अप्रैल। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के बाद जनदर्शन में विभिन्न समस्याओं और मांग को लेकर पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों की समस्याओं से अवगत हुए और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया। जनदर्शन में ग्राम दहीकोंगा निवासी चिराग बघेल की समस्या का समाधान हुआ और उन्हें आधार कार्ड की प्रति प्रदान की गई।

जनदर्शन में ग्राम दहीकोंगा निवासी फरसू राम बघेल ने अपने 7 वर्षीय बेटे चिराग बघेल के आधार कार्ड नहीं बनने की शिकायत को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर के निर्देश पर ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने उनकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आधार न बनने की समस्या की जांच की। जांच के बाद पता चला कि उनका आधार कार्ड वर्ष 2020 में ही बन गया था, जिस कारण बार-बार उनका आवेदन रिजेक्ट हो रहा था। यूआईडीएआई में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुराने पंजीयन की जानकारी प्राप्त कर उनका मोबाइल नंबर अपडेट किया गया और आधार की प्रति निकाली गई। इसके अलावा विभिन्न मांगों को लेकर कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए।


अन्य पोस्ट