गरियाबंद

पारागांव में धूमधाम से मनाई भक्त गुहा निषादराज जयंती
17-Jan-2026 3:53 PM
पारागांव में धूमधाम से मनाई  भक्त गुहा निषादराज जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। ग्राम पारागांव में निषाद समाज द्वारा भक्त गुहा जयंती का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सामाजिक एकता, सांस्कृतिक परंपराओं और भक्त गुहा के आदर्शों को स्मरण करते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक धनेंद्र साहू उपस्थित रहे। वहीं अतिथि के रूप में आप नेता मोहन चक्रधारी ने कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने निषाद समाज की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति व महापुरुषों के विचारों से परिचित कराते हैं। श्री चक्रधारी ने कहा कि भक्त गुहा निषाद समाज ही नहीं, बल्कि समूचे समाज के लिए समर्पण, सेवा और भक्ति के प्रतीक हैं। उनके जीवन से सामाजिक समरसता और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

 

कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन, अतिथियों का स्वागत-सम्मान तथा समाज के वरिष्ठजनों के विचार रखे गए। अंत में सभी उपस्थितजनों ने भक्त गुहा के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

 आयोजन को सफल बनाने में निषाद समाज के सदस्यों एवं ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से राजा ठाकुर, संजय विश्वकर्मा, पारस निषाद, अविनाश निषाद, रामाधार निषाद सहित समस्त निषाद समाज के सदस्य उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से लक्ष्मण निषाद, पप्पू निषाद, सूरज निषाद, दिलीप निषाद, कौशल निषाद, संजय निषाद, खोवा निषाद, चंद्रहास निषाद एवं योगेश निषाद शामिल थे।


अन्य पोस्ट