गरियाबंद

एनसीसी कैडेट्स का सेना व अर्धसैनिक बलों के विभिन्न पदों पर चयन
17-Jan-2026 9:05 PM
एनसीसी कैडेट्स का सेना  व अर्धसैनिक बलों के विभिन्न पदों पर चयन

नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में संचालित 27 सीजी बटालियन एनसीसी आर्मी के कैडेट्स ने महाविद्यालय का नाम रोशन करते हुए सेना एवं अर्धसैनिक बलों के विभिन्न पदों पर चयन प्राप्त किया है। एनसीसी आर्मी के सीटीओ डॉ. विकास बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि कला संकाय के तृतीय वर्ष के छात्र मनीष कुमार साहू का चयन सीआईएसएफ में हुआ है। मनीष कुमार साहू ग्राम भैसमुंडी, जिला धमतरी के निवासी हैं। इसी क्रम में कला संकाय की भूतपूर्व छात्रा निशा यादव, ग्राम संकरी, जिला धमतरी का चयन बीएसएफ में हुआ है। वहीं दीपक कुमार साहू  ग्राम कोडेबोड़, जिला धमतरी तथा टोमन लाल साहू  ग्राम कोडेबोड़, जिला धमतरी का चयन सीआईएसएफ में हुआ है। चयनित सभी छात्र-छात्राएं न केवल शैक्षणिक गतिविधियों में होनहार रहे हैं, बल्कि एनसीसी एवं अन्य महाविद्यालयीन गतिविधियों में भी सदैव अग्रणी रहे हैं। विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन, माता-पिता के आशीर्वाद, निरंतर कड़ी मेहनत एवं लगन को दिया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, डायरेक्टर भावना यश अग्रवाल, प्राचार्य शोभा गावरी एवं उप-प्राचार्य मनोज मिश्रा ने चयनित कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट