गरियाबंद

मास्टर कप कराटे चैंपियन सुमन साहू का सम्मान
16-Jan-2026 3:01 PM
मास्टर कप कराटे चैंपियन सुमन साहू का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 16 जनवरी। सुमन साहू पिता लोमश साहू ने ६ह्लद्ध मास्टर रायल कप आल इंडिया चैंपियन 2025 मुम्बई, महाराष्ट्र हासिल कर गाँव, जिला तथा देश के साथ पूरी समाज के नाम को गौरवान्वित किया है।

गौरतलब है कि कु.सुमन की प्राथमिक स्तर की पढ़ाई गाँव अरंड से माध्यमिक शिक्षा बकली से उच्चतर माध्यमिक शिक्षा किरवई से पूर्ण करने के बाद नेता जी स्कूल अभनपुर में कराटे प्रशिक्षण ली और दे रही है। इस प्रकार अरंड की बेटी कराटे चैम्पियन बनी। ग्राम वासियों द्वारा पिछले दिनों द्वारा 13 जनवरी को मड़ई मेला कार्यक्रम आयोजन के दौरान मंच से अतिथियों के हाथों गौरव सम्मान प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिह्न एवं शाल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर सरपंच संघ फिन्गेश्वर विकास खंड हरीश कुमार साहू,जनपद पंचायत फिन्गेश्वर के सभापति राधेश्याम साहू,जिला गरियाबंद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बैसाखूराम साहू,ग्राम अरंड के सरपंच  चुम्मनकिशोर साहू,ग्राम पंचायत बकली के सरपंच वृंदा हिराधरसाहू,अरंड के पूर्व सरपंच तुलसी उधो राम साहू,उप सरपंच रेवती श्यामा चरन साहू, ग्राम समाज के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी,रामअवतार साहू, सतनामी समाज के अध्यक्ष एवं सदस्य गण,यू पी स्टार समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण,ग्राम पंचायत अरंड के पंच गण,यादव समाज सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालक रोशन साहू तथा समस्त ग्राम वासी अरंड के साथ कार्यक्रम के आयोजक नवयुवा दुर्गोत्सव समिति स्कुल चौक अरंड के अध्यक्ष यशवंत कुमार साहू,नीलकंठ साहू एवं पदाधिकारियों ने मिलकर सम्मानित किया। उक्ताशय की जानकारी बैसाखूराम साहू ने दिया।


अन्य पोस्ट