गरियाबंद

तीजा देवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चरण दास महंत
16-Jan-2026 2:56 PM
तीजा देवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चरण दास महंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 16 जनवरी। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू की माता तीजा देवी साहू का 8 जनवरी को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर श्रध्दांजलि देने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता-प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत गुरुवार को ग्राम मानिकचौरी स्थित श्री साहू के गृह निवास पहुंचे और उनकी माता के निधन पर संवेदना जताते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  डॉ. महंत ने कहा कि जन्मदायिनी मां की कमी दुनिया में कोई भी शख्स पूरा नहीं कर सकता, यह मैं समझता हूं। लेकिन विधि का विधान है कि इस दुनिया में जो भी आया है,उसे अपनी निर्धारित आयु पूरी कर जाना ही है। आपकी माता आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्श और उनकी सीख आप चारों भाइयों का सदैव मार्गदर्शन करती रहेंगी। दु:ख की इस घड़ी में हम सभी आप सबके साथ हैं और परम पिता परमात्मा से प्रार्थना है कि वे आप लोगों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


अन्य पोस्ट