दुर्ग
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल
15-Nov-2025 5:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 15 नवंबर। धमधा की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे प्रार्थी को ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को चोट आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि बताया कि प्रार्थी सिंधिया नगर भगत सिंह स्कूल के पास का निवासी है। 12 नवंबर को वह अपनी मोटरसाइकिल सीजी 07 सीटी 5992 पर सवार होकर धमधा की ओर जा रहा था। धमधा नाका शराब भट्टी के आगे पहुंचा था उसी समय ट्रक सीजी 04 जे 5929 का चालक अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी के दोनों घुटने, कंधे आदि में चोटे आई और उसे कर्मा अस्पताल मुरमुंदा ले जाकर भर्ती किया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


