दुर्ग

अलग-अलग जगह खड़ी मेटाडोर व स्कूटी की चोरी
15-Nov-2025 5:33 PM
अलग-अलग जगह खड़ी मेटाडोर व  स्कूटी की चोरी

दुर्ग, 15 नवंबर।  शहर में इन दिनों वाहन चोरी के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्र में खड़ी वाहन की अज्ञात आरोपियों ने चोरी की है। दोनों ही मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलगांव थाना अंतर्गत गनियारी निवासी छन्नूलाल साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी मेटाडोर टाटा 407 सीजी 07 एवी 1310 को बियारा में रखा हुआ था। 10 नवंबर को रात 8 बजे मेटाडोर को बियारा में खड़ी कर देने के बाद दरवाजे में ताला लगा दिया था। 12 नवंबर की रात को भी मेटाडोर वहां पर थी। 13 नवंबर की सुबह देखा तो मेटाडोर गायब थी। अज्ञात आरोपी ने ताला तोडक़र मेटाडोर की चोरी कर ली है। चोरी गए वाहन की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है।  

इसी तरह प्रार्थी वैभव सोनी ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह प्राइवेट कंपनी में काम करता है 4 नवंबर को अपनी स्कूटी टीवीएस जूपिटर सीजी 07 सीएस 1308 को प्रतिदिन की तरह अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया था। दोपहर 12 बजे जब उसने देखा तो खड़े किए जगह पर उसकी जुपिटर वाहन नहीं थी। चोरी गए वाहन की कीमत 15 हजार रुपए आंकी गई है।


अन्य पोस्ट